खिलाड़ियों को मिलेगी एकल विन्डो सुविधा, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह ने लांच किए 3 पोर्टल
राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज पर यूथ डे (12 जनवरी) के अवसर पर राज्य युवा महोत्सव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
जयपुर। प्रदेश के युवाओं और खिलाडियों को अब अपनी समस्याओं के निवारण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। युवा मामले और खेल विभाग ने खिलाड़ियों की सुविधा के लिए तीन नये पोर्टल लांच किए हैं। इससे खिलाड़ियों को एकल विन्डो सुविधा उपलब्ध होगी। खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड ने ये पोर्टल लांच किए।
इनमें ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में युवाओं का रजिस्ट्रेशन पोर्टल, राजस्थान यूथ आईकॉन अवॉर्ड का रजिस्ट्रेशन पोर्टल और खिलाडियों के स्पोर्ट्स प्रमाण-पत्र के लिए डिजिटल रिपॉजिटरी पोर्टल शामिल है। इस अवसर खेल सचिव और अध्यक्ष राजस्थान खेल परिषद के अध्यक्ष डा. नीरज के पवन भी उपस्थित थे। खेल मंत्री ने कहा कि अब रिपॉजिटरी पोर्टल खिलाड़ियों को उनके सभी खेल प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की सुविधा देगा, जिससे उन्हें भौतिक प्रमाण पत्रों की सुरक्षा की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तर्ज पर यूथ डे (12 जनवरी) के अवसर पर राज्य युवा महोत्सव आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में युवाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमें राज्य के 15-29 वर्ष के विभिन्न प्रतियोगी और युवा कलाकार रजिस्ट्रेशन कर युवा महोत्सव में सहभागिता कर सकेंगे।
Comment List