इंटरनेशनल इन्नोवेटिव स्टार्टअप्स में हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम
प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढाना है
आगामी राईजिंग राजस्थान इंवेस्ट समिट के प्रमोशन में ये आयोजन एक महती भूमिका निभाएगा।
जयपुर। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हुए 3 दिवसीय इंटरनेशनल इन्नोवेटिव फर्स्ट और स्टार्टअप्स में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में नए स्टार्टअप्स अपने इतिहास प्रस्तुत कर रहे है। पोद्दार ग्रुप के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप्स को बढावा देना एवं प्रदेश में रोजगार के अवसरों को बढाना है। उन्होंने बताया कि आगामी राईजिंग राजस्थान इंवेस्ट समिट के प्रमोशन में ये आयोजन एक महती भूमिका निभाएगा।
इस आयोजन की ऑर्गेनाइजिंग सैक्रेट्री सरगम पोद्दार ने बताया कि आयोजन के तीनों ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इस दौरान पहले दिन एमएसएमई बिजनेस फोरम इंडिया के निदेशक रवि नंदन सिन्हा, दीपक गादिया, एमएसएमई ब्रांडिंग एक्सपर्ट हिमाद्री सिन्हा, आईआईटी के डीन समेत अन्य नामचीन हस्तियां शामिल होगी। इसके साथ ही देश की नामचीन वूमेन आंत्रप्रेन्योरशिप देश की महिला उद्यमिता को भी आयोजन के दौरान बढावा देंगी। पोद्दार ने बताया कि इस आयोजन में शार्ट टैंकर स्टार्टअप्स गोल्डन फैदर, ग्लेडफुल नीमा एआइ, लाईफ केयर फार्मेसी इंडीगिफ्ट भी पार्टिसिपेट करेंगे।
Comment List