पिछली सरकार में दिवालिया हो गई बिजली कम्पनियां, हमने सुधारी हालत : भजनलाल शर्मा

सभी निवेशकों को 9 से 11 दिसम्बर तक राजस्थान राइजिंग समिट में आने का निमंत्रण

पिछली सरकार में दिवालिया हो गई बिजली कम्पनियां, हमने सुधारी हालत : भजनलाल शर्मा

राजस्थान राइजिंग एनर्जी सेक्टर प्री समिट में निवेशकों को राज्य सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं देने का भरोसा

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान राइजिंग एनर्जी सेक्टर प्री समिट में निवेशकों को राज्य सरकार की तरफ से सभी सुविधाएं देने का भरोसा देते हुए पिछली सरकार पर भी निशाना साधा। राजस्थान राइजिंग एनर्जी सेक्टर प्री समिट में सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमने सरकार में आते ही यह देखा कि राजस्थान में एनर्जी सेक्टर में अथाह संभावना है और इसको कैसे और बढ़ाया जा सकता है।

निवेशकों के रुझान देखते हुए हम उन्हें जमीन, सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं मुहैया कराएंगे। यह एक साझा प्रयास है। पिछली सरकार में बिजली कम्पनिया दिवालिया हो गयी। हमने फिर से व्यवस्था सुधारने का काम किया है। हमने करीब 4 लाख करोड़ के कुल एमओयू किए हैं। अफसरों को कहा है कि एमओयू कागजी साबित नहीं होने चाहिए और सभी जल्दी धरातल पर नजर आए। निवेशकों से लगातार सामंजस्य बनाकर रखें, क्योंकि प्रोजेक्ट में देरी से लागत बढ़ती है।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान में लगभग 30 हजार गीगावाट क्षमता का बिजली उत्पादन मौजूद है। सोलर एनर्जी सेक्टर में हमारा विशेष रूप से फोकस है, क्योंकि सूर्य देवता की हमारे ऊपर कृपा ज्यादा है। पीएम मोदी ने सोलर एनर्जी के लिए देश भर में जो पहल की है, उसका पूरे विश्व में परचम लहरा रहा है।

हमने प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। आज इस प्री समिट में सोलर स्प्रिंगलर, बैटरी, सोलर पम्प आदि निर्माण क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश हुआ है। इससे यंहा के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।आज आए सभी निवेशकों को 9 से 11 दिसम्बर तक राजस्थान राइजिंग समिट में आने का निमंत्रण देता हूं।

Read More राजस्थान विश्वविद्यालय में फ्रेंच भाषा पर चर्चा

Post Comment

Comment List

Latest News

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज
नटराज ब्रांड के शेष स्टॉक कुल 1228 लीटर को प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाते जाने पर सीज किया गया।
एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका में गौतम अडानी पर लगे रिश्वत सहित धोखाधड़ी के आरोप, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट 
यूएनएससी अब भी 1945 में अटका है, कुछ देश सुरक्षा परिषद में बदलाव नहीं होने देना चाहते : भारत
सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट
प्रदेश की 158 नगरीय निकायों में बनेंगी सड़कें
जोमैटो में बड़े पद पर निकली नौकरी, एक साल तक फ्री में करना होगा काम