भजनलाल शर्मा ने हर घर नल से जल के लिए मंजूर किए 658.61 करोड़ रुपए

निर्धारित समय अवधि में काम पूरे नहीं हो सके

भजनलाल शर्मा ने हर घर नल से जल के लिए मंजूर किए 658.61 करोड़ रुपए

अब राज्य सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। योजना को तेज गति दी जाएगी। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गति प्रदान करने के लिए 23 जिलों के 46 पंचायत समितियों के 507 गांवों में हर घर नल से जल के मिशन को साकार करने के लिए 658.12 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इस राशि से कुल 181 कार्यादेश जारी हुए हैं। इन जिलों के अब 1.12 लाख घरों में घरेलू जल कनेक्शन उपलब्ध हो सकेंगे। सीएम भजनलाल ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इसको गंभीरता से नहीं लिया था। जिसकी वजह से निर्धारित समय अवधि में काम पूरे नहीं हो सके। अब राज्य सरकार हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। योजना को तेज गति दी जाएगी। 

अब तक 46.31 लाख घरों में कनेक्शन हुए 
जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश में अब तक 46.31 लाख घरों में घरेलू जल कनेक्शन दिए जा चुके हैं यानी अब तक 48 प्रतिशत घरों में घरेलू जल कनेक्शन हुए हैं। इन घरों के बांशिदों को अब पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। 

इन जिलों के लिए हुए वर्कऑर्डर 
जलदाय मंत्री कन्हैया लाल ने बताया कि प्रदेश के अजमेर, बालोतरा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, डीग, धौलपुर, गंगापुरसिटी, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर, करौली, केकड़ी, पाली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर के 33 पंचायत समितियों के 413 गांवों के लिए 520.28 करोड़ रुपए के कार्यादेश हुए हैं। इन स्वीकृतियों से ना केवल जल जीवन मिशन के कार्यों को गति मिलेगी बल्कि इन जिलों के गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को घरों पर ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। 
आचार सहिंता के बाद इन जिलों के वर्कऑर्डर होंगे
मंत्री कन्हैयालाल ने बताया कि अलवर, डूंगरपुर, झुंझुनूं व सलूम्बर में उपचुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के बाद कार्यादेश जारी होंगे।  

 

Read More महापुरुष के नाम पर चौराहा, पीने का पानी न जनसुविधा

Tags: water

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर