जलदाय ने गर्मियों में पेयजल मुहैया कराने की शुरू की तैयारी, पेयजल संकट वाले इलाकों की मांगी सूची
पानी मुहैया करवाने के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति ली जा सके
अभियंताओं से प्रस्ताव मिलने के बाद गर्मियों के लिए कंटीन्जेंसी प्लान का प्रस्ताव विभाग की ओर से वित्त विभाग को प्रस्तुत किया जाता है।
जयपुर। जलदाय विभाग ने गर्मियों में पेयजल मुहैया करवाने की अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने प्रदेश से पानी संकट वाले प्रभावित इलाकों की सभी विभागीय अधिकारियों से सूची मांगी है, ताकि प्रभावित इलाकों में पानी मुहैया करवाने के लिए वित्त विभाग से स्वीकृति ली जा सके।
अभियंताओं से प्रस्ताव मिलने के बाद गर्मियों के लिए कंटीन्जेंसी प्लान का प्रस्ताव विभाग की ओर से वित्त विभाग को प्रस्तुत किया जाता है। साथ ही जिन पेयजल परियोजनाओं पर काम चल रहा है, उन परियोजनाओं को भी गर्मियों से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। चीफ इंजीनियर ग्रामीण केडी गुप्ता के अनुसार सभी अभियंताओं से गर्मियों में पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव मांगे गए है।
Comment List