मिनरल एक्सप्लोरेशन का बनेगा पांच साल का मास्टर प्लान
बैठक में लिया गया फैसला
समिति की बैठक में खान विभाग के सचिव टी रविकांत सहित अधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर। राज्य में खनिज खोज कार्य का पाचं साल का मास्टर प्लान बनाया जाएगा, जिस से प्रदेश में उपलब्ध खनिज संपदा के एक्सप्लोरेषन कार्य में तेजी आएगी और एक्सप्लोरेशन से खनिजों के डिपोजिट, गुणवत्ता और उपलब्धता का समय पर आंकलन होने से खनिज ब्लॉकों की समय पर और कारगर तरीके से नीलामी हो सकेगी।
खनिज भवन में राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की कार्यकारी समिति की बैठक में फैसला लिया गया है। आरएसएमईटी को राज्य के मिनरल एक्सप्लोरेशन के पांच साल का मास्टर प्लान शीघ्र तैयार होगा। एक्सप्लोरेशन का मास्टर प्लान बनने से योजनाबद्ध तरीके से खनिज ब्लॉकों की नीलामी, खनन और दोहन का कार्य हो सकेगा और प्रदेश में रोजगार और राजस्व के अवसर बढ़ सकेंगे। समिति की बैठक में खान विभाग के सचिव टी रविकांत सहित अधिकारी मौजूद रहे।
Comment List