अस्पताल खुद बीमार, कैसे होगा उपचार !
सलावद आयुर्वेदिक औषधालय में नदारद चिकित्सक, मरीजों को झेलनी पड़ रही मुसीबत
औषधालय चल रहा सिर्फ और सिर्फ एक ही चिकित्सक के भरोसे।
बकानी। झालावाड़ जिले के बकानी के सलावद राजकीय आयुर्वेद औषधालय के हाल बेहाल है। बिगड़ रही व्यवस्थाओं पर जाकर हाल जाना तो औषधालय में आयुर्वेद चिकित्सक प्रात: ग्यारह बजे तक भी औषधालय में नहीं मिले, मरीज उनके आने का इंतजार करते नजर आए। इस तरह चिकित्सक का समय पर नहीं पहुंचना गंभीर सवाल खड़ा करता है। वही जहां रेजिडेंस नहीं बना हुआ है। उस बिल्डिंग को भी चिकित्सक रेजिडेंस के रूप में काम में ले रहे है। राजकीय आयुर्वेद औषधालय सलावद में तैनात चिकित्सक पर गंभीर आरोप निकलकर भी सामने आया है। जिसमें उन पर अक्सर यह आरोप लगता है कि वो जब चिकित्सालय के बाहर की जो दवाईयां लिखते है वो सिर्फ सलावद के ही मेडिकल से मरीजों को लाने के लिए बाध्य करते है। अक्सर ओपीडी समय पर भी गेट बंद रहता: राजकीय आयुर्वेद औषधालय सलावद में औषधालय खुलने के समय भी हमेशा मेनगेट लगा रहता है। जिससे मरीजों को खोलकर अंदर जाना पड़ता है। जबकि नियम से किसी भी आॅफिस कार्यालय का कार्यालय आदि खुलने के समय मुख्य द्वार खुला रहना चाहिए।
स्टॉफ की कमी बड़ी परेशानी
राजकीय आयुर्वेद औषधालय सलावद में एक महत्वपूर्व विषय यह निकलकर आया कि यह औषधालय सिर्फ और सिर्फ एक ही चिकित्सक के भरोसे चल रहा है। यहां ना तो कोई कंपाउंडर है, ना कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो बड़ा गंभीर विषय है, लेकिन बड़ा ही विचलित करने वाला विषय यह निकलकर आया कि इस औषधालय में लगे चिकित्सक ने कभी उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र आदि लिखकर मांग करना उचित नहीं समझा कि यहां स्टॉफ की कमी है। राजकीय आयुर्वेद औषधालय सलावद में दो योग टीचर लगा रखे, जिनका काम योग करवाना है। जब इनके बारे में चिकित्सक से पूछा गया कि यह कब आते है, तो उन्होंने कहा योग टीचर सिर्फ एक घंटे आते है। सुबह उनकी ड्यूटी एक घंटे की होती उनको योग करवाने के लिए लगा रखा है। जब उनके बारे में चिकित्सक से पूछा कि क्या वो योग करवाते है, तो उन्होंने मना कर दिया कि यहां कोई योग नहीं हो रहा कोई योग करने नहीं आता है।
इनका कहना है मामला आप लोगों के द्वारा मेरी जानकारी में आया है। इस चिकित्सक ने व्यवस्थाएं बिगाड़ रखी है। मैं जल्द औचक निरीक्षण करूंगा और योगाचार्य के बारे में भी देखते है।
- राजेंद्र शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी झालावाड़(राज.)
Comment List