खबर का असर - साल के अंतिम दिन मंगलवार को खुलेंगे नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर
वन विभाग के इस फैसले का पर्यटन विशेषज्ञों ने किया स्वागत
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर इस मंगलवार को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुले रहेंगे। पर्यटन सीजन और 31 दिसम्बर के चलते जयपुर में पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल सकती है
जयपुर। नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर इस मंगलवार को पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुले रहेंगे। पर्यटन सीजन और 31 दिसम्बर के चलते जयपुर में पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल सकती है। इसके अतिरिक्त जयपुर स्थित झालाना और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व के साथ ही सवाईमाधोपुर स्थित रणथम्भौर और अलवर स्थित सरिस्का टाइगर सफारी पर्यटकों से फुल चल रही है। ऐसे में अब जयपुर आने वाले पर्यटकों को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ, बघेरे, भालु सहित लायन और टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वन विभाग के इस कदम का पर्यटन विशेषज्ञों ने स्वागत किया है। उनका कहना है कि 31 दिसम्बर मंगलवार के दिन नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोले जाने से पर्यटकों को मायूस नहीं होना पड़ेगा।
दैनिक नवज्योति डिजिटल ने चलाई थी खबर
इससे पहले दैनिक नवज्योति डिजिटल ने खबर चलाई थी कि साल 2024 के आखरी दिन मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर जू बंद रहेंगे। ऐसे में जयपुर आकर शेर, बाघ, बघेरे, भालु सहित विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीव एवं पक्षियों को निहारने की चाहत लिए जयपुर आने वाले पर्यटकों को निराशा होगी। जबकि 31 दिसम्बर को जयपुर में पर्यटकों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल सकती है। इसके बाद वन विभाग ने इस मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनार्थ खोले जाने का फैसला लिया है।
इनका कहना..
पर्यटकों के अवलोकनार्थ 31 दिसम्बर मंगलवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क और जयपुर चिड़ियाघर पर्यटकों के अवलोकनार्थ खुलेंगे।
जगदीश गुप्ता, डीसीएफ
Comment List