रेंग-रेंग कर चलता रहा यातायात, पांच मिनट के रास्ते में लगा आधा घण्टा

जयपुर शहर में जोरदार बारिश, हर जगह लगा जाम

रेंग-रेंग कर चलता रहा यातायात, पांच मिनट के रास्ते में लगा आधा घण्टा

हालांकि कुछ जगहों पर बरसात के कारण यातायात का दबाव कम रहा। शहर के कुछ हिस्सों में पानी नहीं निकलने के कारण सड़कें तालाब बनी रहीं। 

जयपुर। जयपुर शहर में सुबह से ही शुरू हुए बारिश के दौर के चलते कई मार्गों पर जाम लग गया। यातायात रेंग-रेंग कर चलते रहे। कुछ जगहों पर हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि जहां गंतव्य स्थान पर पहुंचने में पांच मिनट लगते थे वहां आधा घण्टे से भी ज्यादा का समय लगा। कई जगह पर सड़क निर्माण और गड्ढ़े होेने के कारण भी यातायात जाम की स्थिति बन गई और कई जगह वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। हालांकि कुछ जगहों पर बरसात के कारण यातायात का दबाव कम रहा। शहर के कुछ हिस्सों में पानी नहीं निकलने के कारण सड़कें तालाब बनी रहीं। 

जानकारी के अनुसार जयसिंह हाईवे, झोटवाड़ा से अम्बाबाड़ी आने वाले एलीवेटेड रोड पर सुबह और एमआई रोड से कलक्ट्री सर्किल जाने वाले रास्ते पर लम्बा जाम लगा रहा। वहीं स्टेशन रोड पर भी वाहन की भीड़ लगी रही। सिरसी रोड पर पांच्यावाला में पुलिया के निकट चल रहे सड़क निर्माण और बारिश के कारण वाहन की लम्बी लाइन लगी रही। स्टेच्यू सर्किल, रामबाग, जेडीए सर्किल, ओटीएस पर यातायात रेंग-रेंग कर चला। अमरापुरा और पांच बत्ती पर भी  वाहनों की लाइन लगी रही। दिल्ली बाईपास, निवारू रोड, कालवाड़ रोड, करणी विहार में जाम, सोडाला और न्यू सांगानेर रोड पर यातायात धीर-धीरे चलता रहा। 

Tags: traffic

Post Comment

Comment List

Latest News

राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा राजनीतिक द्वेषता से कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रही भाजपा : डोटासरा
मिथ्या आरोपों को आधार बनाकर राजनैतिक दबाव में एक तरफा जांच एवं कार्रवाई करना लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है। सरकार...
पंचायत-निकाय चुनाव में कांग्रेस नजर आ रही है लचर
अवैध रूप से बिना अनुमति के बने 3 विलाओ को किया सील 
पुष्य योग में हुआ प्रथम पूज्य गणपति का अभिषेक, फूल बंगला की सजी झांकी
कश्मीर के राजौरी में सेना शिविर पर आतंकवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल
कश्मीर में अमरनाथ यात्रा बहाल, गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना की दी अनुमति
दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी दिलीप कुमार ने