बिना सूचना दिए शहर के दौरे पर निकले सीएम भजन लाल, प्रशासन में मचा हड़कंप
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ से बिना सूचना दिए अचानक जयपुर शहर के दौरे पर निकले।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ से बिना सूचना दिए अचानक जयपुर शहर के दौरे पर निकले। बिना कंट्रोल रूम में सूचना दिए, बिना सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी के दौरा कर रहे है और आम जन से जुड़ी जगहों का अवलोकन कर रहे हैं। सीएम ने बस टर्मिनल 200 फुट ,वेस्ट वे हीरापुरा, RUHS अस्पताल का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री पहले भी जनता की ट्रेफ़िक की समस्या पर लालबत्तियों पर रूकने का बड़ा फ़ैसला लिया था। पुलिस थाना हो या रैन बसेरा, अस्पताल हो या मार्निंग वाक, सेन्ट्रल पार्क हो या सिटी पार्क, वोकल फ़ोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए नाई की दुकान पर भी अपने बाल संवार चुके है और ठेले पर गन्ने के जूस का और चाय की थड़ी पर लुत्फ़ ले चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ एसीएस शिखर अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी UDH टी रविकांत, JDC मंजू राजपाल, एसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह, एसीएस ट्रांसपोर्ट है।
Comment List