प्रदेश के कई जिलों में हुई हल्की बारिश, हवाओं से मानसून की रफ्तार पर पड़ा प्रभाव
झुंझनू के गुढ़ागौड जी में सर्वाधिक 36 एमएम बारिश हुई
मौसम विभाग के अनुसार 10 जुलाई से मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ सकता है। दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
जयपुर। प्रदेश में मानसून के चलते करीब एक दर्जन जिलों में रुक-रुककर बारिश हुई। हनुमानगढ़ में बारिश के कारण मकान की छत गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 10 से बारिश के तंत्र में फिर से बदलाव की सम्भावना जताई है। पिछले 24 घंटे में सिरोही, करौली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर,गंगानगर, धौलपुर, चूरू,भरतपुर और बारां में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झुंझनू के गुढ़ागौड जी में सर्वाधिक 36 एमएम बारिश हुई। पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से मानसून की रफ्तार पर प्रभाव पड़ा है।जिस वजह से अगले 2-3 दिन बारिश का दौर धीमा रहेगा।
बारिश का दौर हल्का पड़ने और पश्चिमी हवाओं का असर बढने से पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में गर्मी बढ़ने लगी है। जैसलमेर में पारा 40 डिग्री तक बना हुआ है। लगातार बारिश के कारण प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर हैं। टोंक सवाई माधोपुर में बनास नदी उफान पर बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 10 से मौसम में एक बार फिर बदलाव नजर आ सकता है। दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में मानसून की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
Comment List