बजट से पहले आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर बजट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर के पांच सितारा होटल में शाम 4 बजे होगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर बजट से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को जयपुर के पांच सितारा होटल में शाम 4 बजे होगी। इसके बाद नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम और इसी दौरान कांग्रेस, इंडिया अलायंस व बीएपी के सांसदों और गुरदासपुर (पंजाब) से सांसद बने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का सम्मान भी किया जाएगा।
पीसीसी प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि 9 जुलाई को जयपुर के होटल मेरियट में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। सदन में जनहित के मुद्दे उठाने की रणनीति इस बैठक में तय की जाएगी। इसके बाद शाम 5 से 6 बजे तक नवनिर्वाचित विधायकों का प्रशिक्षण शिविर होगा। शाम 7 बजे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के 8 सांसद, आरएलपी, सीपीआई(एम) और बीएपी के सांसदों का सम्मान किया जाएगा। सांसदों के सम्मान समारोह को कांग्रेस की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।
Comment List