जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात को लेकर मोदी सरकार गंभीर नहीं: कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के जमीनी हालात को लेकर मोदी सरकार गंभीर नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने तथा पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी सरकार वहां की जमीनी हकीकत को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए आतंक अब कश्मीर घाटी से जम्मू में शिफ्ट हो गया है और सरकार ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में पांच सैनिकों के शहीद होने तथा पांच अन्य के गंभीर रूप से घायल होने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि मोदी सरकार वहां की जमीनी हकीकत को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए आतंक अब कश्मीर घाटी से जम्मू में शिफ्ट हो गया है और सरकार ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता एवं सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सैन्य विशेषज्ञ मानते हैं कि सेना का जमावड़ा पाकिस्तान की बजाय चीन सीमा पर लद्दाख की तरफ हो गया है, जिसके कारण आतंकवादी सक्रिय हो गए हैं। सरकार जम्मू-कश्मीर की वास्तविक स्थिति को सामने रखने की बजाय डींगे हांक रही है और यह ज्यादा खतरनाक है।

उन्होंने मातृभूमि के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और कहा, ''सैन्य विशेषज्ञों की मानें तो हमलों का मुख्य कारण सैन्य तैनाती का पाकिस्तान की तरफ कम और लद्दाख की तरफ ज्यादा होना है। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को पहले से ही इस बारे में सचेत रहना चाहिए था लेकिन मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात को लेकर गंभीर नहीं है। वो अपने नैरेटिव को देश के सामने रखने में ज्यादा व्यस्त है।"

शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि सेना के वाहनों पर कठुआ में हुआ हमला अत्यंत गंभीर और निंदनीय है। पूरा देश शहीद सैनिकों को नमन करता है और उनके परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।

Read More चक्रवात दाना को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से किया लोगों की मदद करने का आग्रह

उन्होंने कहा कि सरकार कुछ भी कहे लेकिन जम्मू-कश्मीर में लगातार हमले हो रहे हैं । उन्होंने कहा, ''इससे पहले गत दिसंबर में राजौरी में हमारे चार जवान शहीद हुए थे। कुलगाम में एनकाउंटर हुआ था, जिसमें हमारे दो जवान शहीद हुए थे। यदि तरह 26 जून को डोडा में एक आतंकी हमला हुआ था। इससे पहले नौ जून को भी एक बस पर आतंकी हमला किया गया था। इसलिए कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर ङ्क्षचता जताते हुए सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहती है। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले को बेहद गंभीरता से ले।"

Read More 26/11 मुंबई हमले पर भारत ने नहीं दिया जवाब, अब नहीं करेंगे बर्दाश्त: जयशंकर

कांग्रेस सांसद ने कहा, ''राहुल गांधी जी ने कहा कि लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले वादों से। आंकड़े बताते हैं कि जम्मू क्षेत्र में जनवरी 2023 के बाद आतंकवादी घटनाओं में नागरिकों और शहीद हुए सुरक्षा बलों की संख्या दोगुनी हुई है। आतंकवादी घटनाओं का केंद्र अब कश्मीर वैली से जम्मू में शिफ्ट हो गया है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी काफी चिंतित है।"

Read More सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में अमनदीप सिंह को दी जमानत, जेल से बाहर आने का रास्ता हुआ साफ

उन्होंने कहा, ''मोदी सरकार जब भी कोई योजना लाती है, तो उसे आतंकवाद से जोड़ते हुए कहती है- आतंकवाद का सफाया हो जाएगा। जब देश में नोटबंदी और जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य अधिनियम हटाने का काम हुआ, तब भी आतंकवाद के सफाये की बात कही गई थी। लेकिन अब जिस तरह के हालात बने हैं, सरकार को उस पर सोचना चाहिए। पाकिस्तान फेल्ड स्टेट की कगार पर पहुंच चुका है, लेकिन फिर भी वो ऐसा दुस्साहस कर रहा है। अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय है। देश की सुरक्षा के लिए एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हम सरकार के साथ हैं।"

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध