Rajasthan Budget पर फोर्टी के चेयरमैन की प्रतिक्रिया, बोले- चारों और विकास की नई राह दिखेगी
फोर्टी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बजट में राजस्थान के विकास को नई राह दिखाई है। खास बात यह है कि फोर्टी की ओर से दिए गए सुझाव अधिकतर बजट घोषणा में सुनाई दिए हैं।
जयपुर। फोर्टी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने बताया कि बजट में राजस्थान के विकास को नई राह दिखाई है। खास बात यह है कि फोर्टी की ओर से दिए गए सुझाव अधिकतर बजट घोषणा में सुनाई दिए हैं। ओडो ओपी योजना, पीएम यूनिटी मॉल, नई एमएसएमई पॉलिसी, अटल उधम योजना, स्टार्ट अप के विकास के लिए कोष, वैडिंग डेस्टिनेशन का डेवलपमेंट, एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी, टेक्सटाइल पॉलिसी, वेयर हाउस पॉलिसी, सोलर पार्क जैसी घोषणाएं जल्द धरातल पर उतरेगी। जिससे राजस्थान में रोजगार और निवेश दोनों बढ़ेंगे।
नए फ्लैट की ख़रीद पर मिलेगी राहत
फोर्टी के पूर्व अध्यक्ष आत्माराम गुप्ता ने बताया कि 50 लाख तक के फ्लैट की ख़रीद पर स्टाम्प ड्यूटी पर छूट दी गई है। जिससे फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी। टीडीआर पॉलिसी की दरों में कमी से डेवलपर की प्रोजेक्ट कॉस्ट में थोड़ी कमी आयेगी। फायर सेस की दरों में कटौती से इंडस्ट्रीज को फायदा होगा।
जयपुर का व्यापार और बढ़ेगा
जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि जयपुर के वॉल सिटी एरिया के डेवलपमेंट के लिए फंड की घोषणा। टूरिस्ट डेवलपमेंट बोर्ड बनेगा। सैलानियों को सुविधा मिलेगी। बायोपिक टॉयलेट बनेंगे। सभी घोषणाएं राहत प्रदान करने वाली है। कुछेक कमियां हैं जो सरकार के साथ मिलकर दूर कर ली जाएगी।
नए निवेश के द्वार खुले
वीकेआई एसोसिशन के प्रेसिडेंट जगदीश सोमानी ने बताया कि फायर एनओसी में छूट, रीको इंडस्ट्रियल एरिया के एक किलोमीटर के दायरे में एनओसी की छूट और राजस्थान मंडापम की घोषणा से नया निवेश आएगा।
ट्रांसपोर्टर की अनदेखी
राजस्थान ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिशन के प्रेसिडेंट सीएम अग्रवाल ने बताया कि नए ट्रांसपोर्ट नगर की घोषणा नहीं की गई। सीकर रोड़ पर घोषित ट्रांसपोर्ट नगर के विकास की भी कोई घोषणा नहीं की गई।
Comment List