कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने की भजनलाल सरकार की प्रशंसा, सीएम-डिप्टी सीएम को किया सैल्यूट
मंत्री जोराराम-खर्रा की भी तारीफ की
विधायक ने पाली के सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए मुख्यमंत्री ने पैसा मंजूर किया, उसको लेकर सरकार की तारीफ की है।
जयपुर। कांग्रेस के पाली विधायक भीमराज भाटी ने सदन में पॉजिटिव अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बजट पर बहस के दौरान सरकार के कामों की जमकर प्रशंसा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी को इसके लिए सैल्यूट बोलते हुए कहा कि पाली के सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए मुख्यमंत्री ने पैसा मंजूर किया है। उसके लिए में दिल से आभारी हूं। मुझे कोई शर्म नहीं है। मैंने कल कुछ साथियों के साथ बातचीत में कहा था कि मैं इसके बारे में विधानसभा में खुलकर सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी का आभार व्यक्त करूंगा। मैं सीएम को सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने ऐसे वित्त मंत्री को इस राजस्थान की सरकार में जगह दी। पाली के डेयरी प्लांट के लिए पैसा मंजूर करवाने के लिए मंत्री जोराराम कुमावत का भी आभार व्यक्त करता हूं। कुमावत ने काफी प्रयास किया। पाली नगर परिषद के लिए घोषणा करने पर झाबर सिंह खर्रा का भी आभारी हूं। मैं इस मौके पर दिया कुमार को भी सैल्यूट करना चाहता हूं, जिन्होंने महिला होते हुए और एक रईस परिवार से होने के बाजवूद तीन घंटे तक खड़े रहकर बजट भाषण दिया।
Comment List