कच्ची शराब और अवैध हथियारों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
घरों में कई गोपनीय रूप से छुपाए हुए हथियारों को भी खोजा जा सकें
एडीसीपी निशांत भारद्वाज सहित पुलिस के जवान नट बस्ती पहुंचे और कई घरों में छानबीन की। कार्रवाई में 100 अधिकारी एवं जवानों को लगाया गया।
जोधपुर। कमिश्नरेट जिला पश्चिम पुलिस ने अवैध हथियारों और अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नट बस्ती में छापा मारा। एडीसीपी निशांत भारद्वाज सहित पुलिस के जवान नट बस्ती पहुंचे और कई घरों में छानबीन की। कार्रवाई में 100 अधिकारी एवं जवानों को लगाया गया।
पुलिस को नट बस्ती में कच्ची शराब और अवैध हथियारों के कारोबार की सूचना मिली थी। इस क्षेत्र में पहले भी कई मामले में सामने आ चुके है। इसके चलते पुलिस ने बस्ती में रेड दी। एडीसीपी निशांत भारद्वाज, एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने कई घरों में एक साथ छानबीन की। पुलिस अपने साथ डॉग स्क्वॉड , ड्रोन, शक्ति टीम और घुड़सवार को भी लेकर गई थी। ताकि घरों में कई गोपनीय रूप से छुपाए हुए हथियारों को भी खोजा जा सकें।
10 लोगों के खिलाफ 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई
देवनगर थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि दस लोगों के खिलाफ 60 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। जिला पश्चिम के प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार, चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे, सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल एवं प्रतापनगर सदर के एसआई देवाराम भी टीम में शामिल रहे।
Comment List