अधेड़ की हत्या, सिर पर मिले चोट के निशान

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अधेड़ की हत्या,  सिर पर मिले चोट के निशान

परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

कोटा। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अधेड़ की हत्या करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने प्रथम दृष्टया परिजनों की रिपोर्ट पर  हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर एएफएसएल तथा एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।  पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। एएसपी दिलीप कुमार सैनी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि देवली अरब रोड निवासी सत्यप्रकाश मालव (45) पुत्र इंद्रराज की खेत में हत्या कर दी गई है। पुलिस थाना अधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे  मौका मुआयना किया और मौके पर एफएसएल, एमबीओ टीम को बुलाया । उन्होंने बताया कि परिजनों ने रिपोर्ट दी कि सत्यप्रकाश मालव गुरुवार रात को रोजाना की तरह खेत पर गए थे तथा देर रात तक भी घर वापस नहीं आए तो उनके मोबाइल पर फोन लगाया पर मोबाइल बंद आने  पर चिंता होने लगीउनको  तलाश किया तो वह खेत पर घायल अवस्था में मिले , उनके सिर में गंभीर चोट होने से तुरंत पास ही  निजी अस्पताल लेकर गए, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दया। इसके बाद एमबीएस अस्पताल  लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया  है।  सिर में चोट के निशान होने और परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । फिलहाल हत्या मानकर जांच की जा रही है। 
 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश