महिलाओं के लिए सिंगल विंडो एवं पीएम यूनिटी मॉल, राजस्थान मंडपम बजट की सौगात - ललिता कुच्छल
फोर्टी वूमेन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी की बजट घोषणाओं ने राजस्थान के विकास एवं उद्योग को एक नया रुख देना सुनिश्चित किया है, जो सराहनीय है।
जयपुर। फोर्टी वूमेन विंग की जनरल सेक्रेटरी ललिता कुच्छल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी की बजट घोषणाओं ने राजस्थान के विकास एवं उद्योग को एक नया रुख देना सुनिश्चित किया है, जो सराहनीय है। फोर्टी द्वारा दिए गए अधिकांश सुझावों को बजट में शामिल किए जाने पर हम सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। महिला उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो की डिमांड हम काफी लंबे समय से कर रहे थे और इस बार बजट में इसे पूरा किया गया है। इससे महिला उद्यमियों को एक मंच पर सभी जानकारी मिल पाएगी। यह सराहनीय कदम है। लेकिन इस घोषणा का धरातल पर भी उतरना जरूरी है। इसके साथ ही महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्कील डेवलपमेंट से जुड़ी घोषणाएं भी स्वागत योग्य हैं। पीएम यूनिटी मॉल और राजस्थान मंडपम जयपुर को बजट की सौगात है। राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए अधिकांश सभी क्षेत्रों को बजट में सम्मिलित किया गया है।
Comment List