राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का शुभारम्भ
इस कार्यक्रम में 9 विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया
यह पहल व्यापारियों के हित में एक बड़ा कदम साबित होगी और व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनके निर्देशानुसार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का ऐतिहासिक शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 9 विभागों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें वाणिज्य कर मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग, आवास और शहरी मामलों का राजस्व विभाग, श्रम और रोजगार मंत्रालय, माइक्रो लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, और व्यापार से संबंधित मामलों के संयुक्त सचिव उपस्थित रहे।
व्यापारियों के लिए सीधा संवाद का मंच
जयपुर निवासी बोर्ड के सदस्य सुभाष गोयल ने बताया कि इस नई पहल के माध्यम से देश के लाखों व्यापारी अब सीधे राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड से जुड़कर अपनी समस्याओं और सुझावों को बोर्ड से अवगत करा सकेंगे। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक और अनूठी पहल है, जिसके माध्यम से देश के व्यापारी एक मंच पर आकर अपनी बात कह सकेंगे। इससे विकसित भारत के संकल्प को एक नई गति मिलेगी और व्यापारियों को सरकार से त्वरित समाधान भी मिलेगा। यह पहल व्यापारियों के हित में एक बड़ा कदम साबित होगी और व्यापारिक समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Comment List