सहेलियों री तीज कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां होगी
कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां होगी, जिसमें रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री सहित अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी।
जयपुर। अजमेर रोड स्थित वी वन प्राइड में अनन्य सोच लेडीज क्लब की ओर से आयोजित सहेलियों री तीज कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च हुआ। क्लब फाउंडर अर्चना बैराठी, क्लब प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल, चाइल्ड एक्टर अर्विक बैराठी, वी वन प्राइड के सूर्यकांत सिंह सहित अन्य ने इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में दौरान क्लब फाउंडर अर्चना बैराठी, क्लब प्रेसिडेंट नेहा अग्रवाल ने बताया कि सहेलियों री तीज कार्यक्रम 20 को अजमेर रोड स्थित वी वन प्राइड में होगा। अर्चना ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां होगी, जिसमें रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री सहित अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। इस दौरान मिसेज लहरिया क्वीन, मिसेज तीज क्वीन, बेस्ट रैंप वॉक, बेस्ट ड्रेस, फोटोजेनिक फेस जैसे टाइटल महिला प्रतिभागियों को दिए जाएंगे।
Comment List