डोटासरा दिलावर हुए आमने-सामने, दिलावर बोले डोटासरा जी आप तो जेल जाने की तैयारी करो... विपक्ष ने जताया कड़ा विरोध
राज्य विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आमने-सामने हो गए।
जयपुर। राज्य विधानसभा में बजट पर बहस के दौरान सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आमने-सामने हो गए। दिलावर ने डोटासरा से कहा कि आप जेल जाने के लिए तैयार रहो। इसका विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया और सदन में हंगामा हुआ। विपक्ष ने दिलावर की टिप्पणी को कार्यवाही से बाहर निकालने की मांग की। इस पर स्पीकर ने व्यवस्था देते हुए कहा कि पूरे प्रकरण को देखते हुए जो भी आसंसदीय व अमर्यादित शब्द होंगे उन्हें कार्यवाही से हटा कर दिया जाएगा।
हुआ यूं कि बजट बहस के दौरान कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा जब बजट पर बोल रहे थे, तो आखिर में टोकते हुए मदन दिलावर ने कहा कि डोटासरा जी आप तो जेल जाने की तैयारी करो । इस पर सदन में तनातनी शुरू हो गई। डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दिलावर की टिप्पणियों पर कड़ा ऐतराज जताया। जूली ने कहा कि मंत्री कानून से ऊपर है क्या, मंत्री के पास जेल भेजने के अधिकार हो गए क्या? ये इस तरह से बोलेंगे तो ठीक नहीं रहेगा। इसके बाद दूसरे विधायकों ने भी बीच में बोलना शुरू कर दिया। स्पीकर ने बीच बचाव किया। इसके बाद भी विधायक शांत नहीं हुए तो कई विधायकों को जमकर फटकार भी लगाई। बाद में स्पीकर ने कहा कि जो भी असंसदीय शब्द हैं, उन्हें हटा दिया जाएगा।
Comment List