VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, दरभंगा आवास पर मिला पिता का शव
सीबीआई जांच की मांग
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल में अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या हो गई।
पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की आज दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल में अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में हत्या हो गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जगुन्नाथ रेड्डी ने मंगलवार को वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों ने घर में ही जीतन सहनी की हत्या कर दी है। घर के अंदर क्षत-विक्षत शव मिला है। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
वहीं, मुकेश सहनी ने दूरभाष पर बताया कि वह मुंबई में है। फ्लाइट नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि वह रात तक सुपौल स्थित अपने पैतृक घर पहुंचेंगे।
छानबीन के लिए एसआईटी गठित
मामले की छानबीन के लिए विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ जला रेड्डी ने मंगलवार को यहां बताया कि 16 जुलाई को बिरौल थाना को सूचना मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक आवास में कर दी गई है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल एवं तकनीकी कोषांग घटनास्थल पर पहुंचे। रेड्डी ने बताया कि इस घटना के सफल उछ्वेदन के लिए दरभंगा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल, थानाध्यक्ष बिरौल और तकनीकी कोषांग, दरभंगा शामिल हैं।
Comment List