RU के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन

RU के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन

छात्र संघ चुनाव करवाने, स्पोर्ट्स  सुविधाओं को बढ़ाने, मेडिकल सुविधाओं सहित अन्य मामलों को लेकर विरोध

जयपुर। छात्र राजनीति एक बार फिर मुद्दा बनती जा रही है। छात्रों ने अपने हक के लिए धरना-प्रदर्शन और आंदोलन को दिन प्रतिदिन तेज कर दिया है। आज राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग सहित विद्यार्थियों की अन्य समस्याओं को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग की। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि विद्यार्थी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। मेडिकल सुविधा कैंपस में नाम मात्र की है, जिसको बढ़ाने, स्पोर्ट्स  की सुविधाओं का विस्तार करने सहित 12 मांगों को लेकर विरोध किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।

छात्र नेता मोहित यादव ने बताया कि जब तक सरकार छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित नहीं करते तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। वही जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की 12 मांगी पूरी नहीं करेगा तब तक विरोध जारी रहेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News