राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग, बांग्लादेश में फिर से विरोध-प्रदर्शन, 5 लोग घायल

राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने बैरियर तोड़ने की कोशिश

राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग, बांग्लादेश में फिर से विरोध-प्रदर्शन, 5 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका में फिर से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में स्थानीय पुलिस के साथ झड़प में पांच लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बारे में दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के साथ झड़प तब हुई, जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास के सामने बैरियर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान, पुलिस ने स्टन ग्रेनेड का इस्तेमाल किया, जिसमें पत्रकारों सहित पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। 

गौरतलब है कि बंगलादेश सरकार की सार्वजनिक नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जून में शुरू हुआ और अगस्त की शुरुआत में बढ़ गया था। बंगलादेशी मीडिया ने बताया कि विद्यार्थी, पुलिस और सरकार समर्थकों के बीच झड़पों में कथित तौर पर 500 से अधिक लोग मारे गए। बाद में, अशांति के बीच हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

देवेन्द्र फडणवीस ने शिंदे सरकार द्वारा बस किराए पर लेने के फैसले पर लगाई रोक देवेन्द्र फडणवीस ने शिंदे सरकार द्वारा बस किराए पर लेने के फैसले पर लगाई रोक
लेकिन इस बारे में कुछ कन्फर्मेशन नहीं मिली है। विधानसभा में एलओपी दानवे ने कहा कि 2022 में एमएसआरटीसी ने...
श्रीलंका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को सात रन से हराया, न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज जीती
पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा की पहल 'ऑपरेशन साइबर शील्ड'
जयपुर की मोना समेत 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 जनवरी को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगी
खुले में अवैध मीट बेचने पर 9 दुकानें सीज, 150 किलो मांस जब्त
दूसरी शाही महफिल सजी दूसरे गुस्ल की रस्म अदा ख्वाजा साहब का 813वां उर्स
चारा काटने वाली मशीन से कटा महिला का सिर