डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त

दो आरोपी लूट के मोबाइल खरीदने वाले भी गिरफ्तार

डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त

आरोपी शकील ने जयपुर में आकर एक ज्वैलरी दुकान में चोरी करने की वारदात का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण विफल हो गए।

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने डकैती करने से पहले ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटे गए 15 लाख रुपए कीमत के दो मंहगे लैपटॉप और 40 मंहगे मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित अव्वल दर्जे के लुटेरे हैं। ये सुनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल छीनते हैं। आरोपी जयपुर शहर में रात को बड़ी डकैती की तैयारी में थे। जिस जगह इन्हें डकैती डालनी थी उस जगह की दो माह पहले रैकी कर ली थी। ये आरोपी लूटे गए मोबाइल को साइबर क्राइम करने वालों का डिलीवर करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के अलावा दो आरोपी लूट के मोबाइल खरीदने वाले भी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक बदमाश शकील मुम्बई में चोरी की बड़ी वारदात करने के बाद यहां जयपुर में फरारी काट रहा था। ये जयपुर में एक ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने वाले थे। गिरफ्तार आरोपित लाला उर्फ लाल मोहम्मद (19) बंगाली बस्ती नाहरी का नाका शास्त्री नगर, शकील अली (19) कटिहार बिहार हाल शास्त्री नगर, मोहम्मद तारिफ (22) काजी जी का नाला भट्टा बस्ती, जयरुद्दीन (23) पेन्टर कॉलोनी शस्त्री नगर और उस्मान (20) पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर का रहने वाला है। इनके कब्जे से डकैती के लिए काम में लेने वाले मिर्च पाउडर, कटार, चाकू, टॉर्च, रस्सी, पेचकस, टेप, कटर, एयरगन, बैग, दो लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 


पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूला: एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मोबाइल, चेन, पर्स और लैपटॉप छीनते हैं और ज्वैलरी की बड़ी दुकान में चोरी करते हैं। ये चोरी और लूटे मोबाइल मोहित स्वामी और संदीप स्वामी निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को बेचते हैं। इस पर संदीप और मोहित को गिरफ्तार कर लिया। ये लूटे गए मोबाइल और लैपटॉप को साइबर क्राइम के लिए मेवात इलाके में बेच देते हैं। साइबर अपराधी एक बार उपयोग में लेकर इन्हें नष्ट कर देते हैं। आरोपी शकील ने जयपुर में आकर एक ज्वैलरी दुकान में चोरी करने की वारदात का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण विफल हो गए। इसके बाद एक मकान में डकैती डालने की प्लानिंग की थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी जिम्मेदारों की लापरवाही, सौन्दर्यीकरण पर लगा ग्रहण, दो माह पूर्व ही करोड़ों रुपए खर्च कर कराई थी शहर में चित्रकारी
प्रमुख चौराहों, बाजारों एवं ओबरब्रिजों पर की गई चित्रकारी भी अब अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। 
सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव
संसद में पीएम मोदी का भाषण : बिना नाम लिए राहुल गांधी पर हमला, कहा- कुछ लोगों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है
एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार
छात्रों को कुशल बना रही राजस्थान सरकार : प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल शिक्षा देने पर दिया जोर, दिलावर ने कहा - हम शिक्षा के मध्यम से खुद रोजगार देने वाले बने
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक, 4 पॉलिसी को दी मंजूरी
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से चेकिंग कार्य ठप : करीब 200 उड़नदस्तों ने बंद की वाहन चेकिंग, परिवहन विभाग को होगी राजस्व हानि