डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त

दो आरोपी लूट के मोबाइल खरीदने वाले भी गिरफ्तार

डकैती करने से पहले ही पकड़े गए 5 बदमाश, 15 लाख रुपए कीमत के दो लैपटॉप और 40 मोबाइल जब्त

आरोपी शकील ने जयपुर में आकर एक ज्वैलरी दुकान में चोरी करने की वारदात का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण विफल हो गए।

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने डकैती करने से पहले ही पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूटे गए 15 लाख रुपए कीमत के दो मंहगे लैपटॉप और 40 मंहगे मोबाइल बरामद किए हैं। आरोपित अव्वल दर्जे के लुटेरे हैं। ये सुनसान जगह पर राहगीरों से मोबाइल छीनते हैं। आरोपी जयपुर शहर में रात को बड़ी डकैती की तैयारी में थे। जिस जगह इन्हें डकैती डालनी थी उस जगह की दो माह पहले रैकी कर ली थी। ये आरोपी लूटे गए मोबाइल को साइबर क्राइम करने वालों का डिलीवर करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के अलावा दो आरोपी लूट के मोबाइल खरीदने वाले भी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से एक बदमाश शकील मुम्बई में चोरी की बड़ी वारदात करने के बाद यहां जयपुर में फरारी काट रहा था। ये जयपुर में एक ज्वैलरी शोरूम में डकैती डालने वाले थे। गिरफ्तार आरोपित लाला उर्फ लाल मोहम्मद (19) बंगाली बस्ती नाहरी का नाका शास्त्री नगर, शकील अली (19) कटिहार बिहार हाल शास्त्री नगर, मोहम्मद तारिफ (22) काजी जी का नाला भट्टा बस्ती, जयरुद्दीन (23) पेन्टर कॉलोनी शस्त्री नगर और उस्मान (20) पश्चिम बंगाल हाल शास्त्री नगर का रहने वाला है। इनके कब्जे से डकैती के लिए काम में लेने वाले मिर्च पाउडर, कटार, चाकू, टॉर्च, रस्सी, पेचकस, टेप, कटर, एयरगन, बैग, दो लैपटॉप और 40 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 


पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूला: एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मोबाइल, चेन, पर्स और लैपटॉप छीनते हैं और ज्वैलरी की बड़ी दुकान में चोरी करते हैं। ये चोरी और लूटे मोबाइल मोहित स्वामी और संदीप स्वामी निवासी नाहरी का नाका शास्त्री नगर को बेचते हैं। इस पर संदीप और मोहित को गिरफ्तार कर लिया। ये लूटे गए मोबाइल और लैपटॉप को साइबर क्राइम के लिए मेवात इलाके में बेच देते हैं। साइबर अपराधी एक बार उपयोग में लेकर इन्हें नष्ट कर देते हैं। आरोपी शकील ने जयपुर में आकर एक ज्वैलरी दुकान में चोरी करने की वारदात का प्रयास किया, लेकिन जाग होने के कारण विफल हो गए। इसके बाद एक मकान में डकैती डालने की प्लानिंग की थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग नहीं, मैं तय करूंगा कि कब खेलूंगा, कप्तानी करूंगा या पद छोड़ूंगा : रोहित कमेंटरी बॉक्स में बैठे लोग नहीं, मैं तय करूंगा कि कब खेलूंगा, कप्तानी करूंगा या पद छोड़ूंगा : रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के लिए टीम...
नहीं चलेगी पुलिस की मनमानी, 3 बार सजा होने पर ही खुलती है हिस्ट्रीशीट
रास्ता खोलो अभियान : प्रशासन ने अभियान के दौरान खुलवाए रास्ते
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में एक विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में नए समीकरण के आसार : उद्धव ठाकरे ने फड़नवीस की प्रशंसा कर दिए भाजपा से जुड़ने के संकेत
कोहरे का कहर : एक दर्जन फ्लाइट्स डायवर्ट, एयरपोर्ट पर यात्री होते रहे परेशान
किराए पर कार लेकर लूटकर फरार हुए लुटेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार