सड़क से नहरी पानी निकालने की जगह हो रही अवरुद्ध, किसानों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे तक जताया आक्रोश

दुगारी कनकसागर की मुख्य केनाल का मामला

सड़क से नहरी पानी निकालने की जगह हो रही अवरुद्ध, किसानों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे तक जताया आक्रोश

मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने से दुगारी ग्राम पंचायत से खुमारिया गांव के आवाजाही में भी जनता को क्षतिग्रस्त जगह पर परेशानी होती है।

भण्डेड़ा। क्षेत्र में दुगारी के कनकसागर डैम की प्रथम केनाल दुगारी-खुमारिया गांव के बीच मुख्य सड़क से पानी निकासी अवरूद्ध हो रही है। नहरी पानी निकासी की जगह बंद होने से दूसरी तरफ के किसानों को नहरी पानी नही मिलने की समस्या होने पर दो दर्जन से अधिक किसान पानी निकासी बंद वाली जगह पर पहुंचे। सोमवार को मौके पर जल संसाधन विभाग के खिलाफ नहरी पानी की मांग को लेकर एक घंटे तक नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया गया है। संबंधित विभाग ने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो मजबूरन सड़क पर जाम लगाने की चेतावनी दी गई है।  जानकारी के अनुसार कनकसागर बांध की प्रथम केनाल दुगारी से खुमारिया गांव की मुख्य सड़क से गुजर रही है। जो इस वर्ष बारिश के समय डैम में अधिक पानी आने व लंबे समय तक बांध से पानी की निकासी करने से यह पानी सड़क के रोडाम से होकर गुजरने से रोडाम क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद से ही यहां से दोनों गांवों की तरफ आवागमन बाधित हो गया था। जिसके बाद बारिश का बरसाती पानी बंद होने के बाद इस राह से हर रोज किसान वर्ग सहित आसपास के गांवों के आवागमन बाधित होने से इस जगह पर ग्रामीणों ने कच्चा झीकरा डलवाने पर आवागमन की राह से राहत मिलने लगी। पर अब इस समय डेम की प्रथम केनाल में पानी का प्रवाह चल रहा है। जो नहरी पानी यही पर आकर ठहरा हुआ है। संबंधित विभाग की अनदेखी की वजह से मौके पर हजारों लीटर अमृत व्यर्थ में बह रहा है। यहां से आगे के किसानों को जो नहरी पानी पर निर्भर है। उन किसानों की रबी फसलें बर्बाद होने की कगार पर चल रही है। इस समय किसानों को फसलों के लिए नहरी पानी की अत्यावश्यकता हो रही है। पर संबंधित विभाग ने समय रहते नहरी पानी की रूकावट को दुरुस्त नही करवाया है। अभी पानी का प्रवाह चल रहा है, पर संबंधित विभाग के जिम्मेदार मौन बैठे है। 

सड़क पर उतरने की दी चेतावनी
नहरी पानी उपलब्ध नहीं होने की समस्या को लेकर किसान रामजी पासवान, जगदीश गुर्जर, घनश्याम कुशवाहा, बाबूलाल सैनी, रमेश मीणा आदि मौके पर पहुंचे व सड़क से प्रथम केनाल का पानी बंद होने से जल संसाधन विभाग के खिलाफ एक घंटे तक आक्रोश जताया गया है। मौके पर किसानों का कहना है कि संबंधित विभाग ने जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, हमें सड़क पर उतरकर जाम लगाने के लिए मजबूर होना पडेÞगा। इस दौरान कोई जनहानि होती है, तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।

आवाजाही में भी परेशानी
मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने से दुगारी ग्राम पंचायत से खुमारिया गांव के आवाजाही में भी जनता को क्षतिग्रस्त जगह पर परेशानी होती है। जिम्मेदार क्षतिग्रस्त जगह को लेकर अभी तक सुध नहीं ले रहे है। अभी नहरी पानी में भी दूसरी तरफ के किसानों के लिए रोड़ा बनी हुई है। जिम्मेदारों की अनदेखी क्षेत्रीय जनता के लिए आफत बनी हुई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भी समस्या को लेकर स्थाई समाधान की मांग की है। 

नहरी पानी को लेकर किसानों की समस्या
संबंधित विभाग ने समय रहते इस समस्या को गंभीरतापूर्वक नही लिया। जिससे आज यह समस्या पनप रही है। विभाग क्षतिग्रस्त रोडाम को बारिश रूकते ही दूसरा बनवा देते तो अभी इस समस्या का सामना नही करना पडता। पर जिम्मेदारों की अनदेखी हम भुगत रहे है। 
-रमेश मीणा, किसान

Read More सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव

दो गांवों की मुख्य सड़क होने से पानी की निकासी बंद होने से इस समय रबी फसलों को पानी की आवश्यकता हो रही है। पानी यही से आगे नही बढ़ रहा। जल्द इस समस्या का समाधान नही किया, तो मजबूरन सड़क पर उतरना पडेगा। 
-हेमराज सैनी, किसान 

Read More निगम कर रहा सफाई के दावे, हकीकत जनता के सामने, सड़कों पर कचरे के ढेर

दुगारी-खुमारिया गांव के बीच संबंधित विभाग ने बारिश के समय क्षतिग्रस्त हुए रोडाम को अब तक दुरूस्त क्यों नही किया गया। जब कनकसागर डैम में पानी की लंबे समय तक चादर चली थी। नहर में नहरी पानी का प्रवाह भी होना था, दोनों गांव की आने जाने की मुख्य सड़क है। कभी-भी भारी वाहनों का आवागमन हो जाता है। संबंधित विभाग इस समस्या का स्थाई समाधान भी करें, तो समय पर नहरी पानी मिल सके। 
-शंभूलाल गुर्जर, किसान

Read More आरबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव : 10वीं और 12वीं परीक्षा की संशोधित डेटशीट की जारी, देखें कब होगा कौनसा एग्जाम? 

इस समय रबी फसलों को पानी की सख्त जरूरत हो रही है। अभी नहर में नहरी पानी भी चल रहा है। मगर एक तरफ से दूसरी तरफ के किसानों को पानी नही मिल रहा है। जल्द समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन सड़क पर उतरना पडेगा। संबंधित विभाग जल्द समस्या का निदान करें, तो समय पर खेतों में पानी पहुंच पाएं। 
-बदाम बाई गुर्जर, महिला किसान

पानी के साथ ही आवागमन के लिए रास्ता भी जरूरी हो रहा है। जल संसाधन विभाग समय पर हमारी इस दोनों समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो हमें मजबूर होना पड़ेगा। इस समय नहरी पानी की समस्या का समाधान करें। बाद में भी जल्द राह को भी आसान बनाए, तो राहत मिल पाएं।
- छोटी बाई सैनी, महिला किसान

इनका कहना है 
अभी दिखाया है, जो गांव में किसी की बारात की बस आई थी। जो बस निकालने के लिए उस जगह पर झीकरा डाल दिया गया था। इससे नहरी पानी की रूकावट हो गई थी। जल्द उस जगह की सफाई करवा दी जाएगी। 
- नीरज मीणा, जेईएन, जल संसाधन विभाग नैनवां 

Post Comment

Comment List

Latest News

कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
अरावली एकेडमी ने कैंडलविक एकेडमी को 8 विकेट से हराकर लक्ष्य कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर...
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा चुनाव : 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य
भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त