मुख्यमंत्री के पिता चोटिल, बाथरूम में फिसलकर गिरे, जयपुर किया सकता है रैफर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता मंगलवार को नहाते समय बाथरूम में फिसल कर गिर गए, उनकी फसलियों में चोट आई है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता मंगलवार को नहाते समय बाथरूम में फिसल कर गिर गए, उनकी फसलियों में चोट आई है। उन्हें एंबुलेंस के जरिए आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। वहां मेडिकल टीम के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों की सलाह पर जयपुर रैफर किया जा सकता है।
आरबीएम अस्पताल के पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम जाते समय फिसलने से चोटिल हो गए हैं। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन की टीम उनके घर पहुंचीऔर उन्हें देखा तो उनकी दाहिनी तरफ की पसलियों में फ्रैक्चर महसूस हुआ। उसके बाद उन्हें आवास से एंबुलेंस में आरबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया। जिसमें उनकी दाहिनी तरफ की पांच पसलियां टूटी पाई गई। अभी उनकी हालत स्थिर है।
Comment List