इस्लामिक साल के पहले महीने में कल प्रदेश भर में यौमे ए आशूरा मनाया जाएगा

इस्लामिक साल के पहले महीने में कल प्रदेश भर में यौमे ए आशूरा मनाया जाएगा

इस्लामिक साल के पहले महीने में बुधवार को प्रदेश भर में ( यौमे ए आशूरा) मनाया जाएगा।

जयपुर। इस्लामिक साल के पहले महीने में बुधवार को प्रदेश भर में ( यौमे ए आशूरा) मनाया जाएगा। हज़रत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को कत्ल की रात में शहरभर के ताज़िए मातमी धुनों के साथ जुलूस में निकलेंगे। शहर में पूर्व राजपरिवार की ओर से सोने का और मौहल्ला महावतान की ओर से सोने चांदी का ताजिया इस मौके पर शहर में निकलेगा। यह ताजिया लगभग सन् 1800 में बना था। राजधानी में 325 से अधिक छोटे बड़े ताज़िए निकलेंगे फिर वापस अपने मुकाम पर लाकर रख दिया जाएगा। मोहल्ला महावतान के मोहम्मद अली ने बताया कि पन्नों और अभ्रक से लगभग ढाई सौ किलो वजनी यह ताजिया बनाया है जिसको बनाने में सालभर लग गया। इस ताजिए में फूल पत्तियों की डिजाइन दी गई है जो हरियाली को भी सहेजने का संदेश देती है। यह ताजिया मोहर्रम के दिन दफन किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News