आतंकी हमलों की रोकथाम के लिए केंद्र करे गम्भीरता से प्रयास: गहलोत
गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने और आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से आतंकी घटनाओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने की मांग की है।
गहलोत ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोत्तरी और हमारे वीर जवानों व निर्दोष नागरिकों की हत्याएं बेहद दुखद हैं। पिछले 39 दिनों में 9 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं और 10 निर्दोष नागरिकों की जान जा चुकी हैं। चिंता की बात ये है कि अब कश्मीर के बाहर जम्मू के शांत क्षेत्र में भी आतंकी पहुंचकर सेना पर हमला करने की हिमाकत कर रहे हैं। केन्द्र सरकार को जम्मू कश्मीर में शांति स्थापित करने और आतंकी हमलों पर लगाम लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करने चाहिए।
Comment List