भारत से ब्रह्मोस मिसाइल फिर खरीदना चाहता है फिलीपींस

हर लॉन्चर 290 किमी तक टार्गेट को हिट कर सकता है

भारत से ब्रह्मोस मिसाइल फिर खरीदना चाहता है फिलीपींस

पीएमसी को पहले से ही तीन ब्रह्मोस बैटरियां मिलने वाली हैं। प्रत्येक बैटरी में चार लॉन्चर होते हैं। हर लॉन्चर 290 किमी तक टार्गेट को हिट कर सकता है।

मनीला। चीन और फिलीपींस के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन को निशाने पर लेने के लिए फिलीपींस को भारत निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की जरूरत है। फिलीपीन मरीन कॉर्प्स (ढटउ) ने 2026 तक तट-आधारित सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल की दो अतिरिक्त बैटरियों के साथ अपनी तटीय सुरक्षा को मजबूत करने की योजना बनाई है। पीएमसी को पहले से ही तीन ब्रह्मोस बैटरियां मिलने वाली हैं। प्रत्येक बैटरी में चार लॉन्चर होते हैं। हर लॉन्चर 290 किमी तक टार्गेट को हिट कर सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलीपींस की संभावित अतिरिक्त खरीद से भारत के रक्षा निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और पूर्वी एशियाई हथियारों की होड़ के बीच ब्रह्मोस की मार्केटिंग होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलीपीन सेना मिसाइलों की खरीद पर भी विचार कर रही है, जो संभावित रूप से फिलीपींस को भूमि और नौसैनिक हमलों के लिए हथियार प्रदान करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मोस मिसाइल की उच्च गति और लंबी दूरी तक मार करने की क्षमता इसे समुद्री खतरों के खिलाफ एक दुर्जेय हथियार बनाता है। इससे फिलीपींस की तटीय रक्षा को मजबूती मिलेगी।

मजबूत हो रहा फिलीपींस
इससे पहले एशिया टाइम्स ने 2024 में रिपोर्ट दी थी कि फिलीपींस ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए एक बेस बनाकर दक्षिण चीन सागर में अपनी रक्षा स्थिति को मजबूत कर रहा है। अगर फिलीपींस अतिरिक्त ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने का विकल्प चुनता है तो यह अमेरिका और सहयोगी रक्षा योजनाकारों को संकेत देगा कि वह चीन की सैन्य शक्ति के खिलाफ जितना असहाय लगता है, उतना नहीं है। इस तरह के अधिग्रहण से पता चलेगा कि फिलीपींस एक रक्षात्मक फॉरवर्ड आॅपरेटिंग बेस है और अमेरिका और उसके सहयोगियों को इसके क्षेत्रों पर अधिक व्यापक सैन्य उपस्थिति के लिए निवेश करना चाहिए।

 

Read More रक्त की एक-एक बूंद मानव जीवन के लिए अनमोल: संसदीय कार्य मंत्री

Tags: missile

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध