संसद में व्यापारियों की आवाज बुलंद करूंगा : सांसद प्रवीण खण्डेवाल
नई दिल्ली के चांदनी चौक से नव निर्वाचित सांसद और कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि मैं पार्टी के साथ देशभर के व्यापारियो के भरोसे चुनाव जीत पाया।
जयपुर। नई दिल्ली के चांदनी चौक से नव निर्वाचित सांसद और कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने कहा कि मैं पार्टी के साथ देशभर के व्यापारियो के भरोसे चुनाव जीत पाया। देश के नौ करोड़ व्यापारी कैट के सदस्य हैं। मैं संसद में उनके हितों की रक्षा करूंगा और समस्या के समाधान के लिए पूरी ताकत लगा दूंगा।
खंडेलवाल ने बताया कि उन्होंने कबूली चने पर स्टॉक लिमिट हटवाई है और देश में व्यापार करने के लिए बदलाव लाना होगा। मॉडर्नाइजेशन और डिजिटलीकरण बेहद जरूरी हैं। कैट ने अमेजन के खिलाफ केस जीता, और ऑनलाइन सामान सबके घर पहुंच रहा है। इसलिए हमें भी अपग्रेड होना चाहिए। ई-कॉमर्स के नियम बन चुके हैं और रिटेल ट्रेड पॉलिसी भी लागू होगी।
उन्होंने बताया कि संसद का सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और व्यापारियों को समस्या का समाधान भी बताना होगा। सरकार के सर्कुलर को व्हाट्सएप पर वायरल करना चाहिए और केंद्र की योजनाओं की जानकारी फैलानी होगी। मुद्रा योजना का लाभ 48 बैंक ब्रांच नहीं दे पाईं तो उनका तबादला हो गया। अब बैंक अधिकारी घर आकर योजना का लाभ दे रहे हैं।
21 और 22 अगस्त को कैट की राष्ट्रीय मीटिंग नागपुर में होगी, जिसमें नई कार्यकारिणी का चुनाव होगा। खंडेलवाल ने कहा कि वे कैट नहीं छोड़ेंगे और नए आइडियाज और इनोवेशन का लगातार स्वागत करेंगे।
गुरुवार को होटल शकुन में आयोजित व्यापारिक सम्मेलन में यह विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतीय, कैट राजस्थान के अध्यक्ष सुभाष गोयल, महामंत्री सुरेंद्र बज, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, वीकेआई एसोसिशन के प्रेसिडेंट जगदीश सोमानी, जयपुर व्यापार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश केडिया, महामंत्री सुरेश सैनी, और कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी, कैट राजस्थान के चेयरमैन सुरेश पाटोदिया सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comment List