चौथी कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई छात्र बेहोश, प्रिंसिपल सहित दो गिरफ्तार
घर पहुंचकर जानकारी दी तो अभिभावक ने थाने में दिया परिवाद
अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री और विभाग को लिखा पत्र, स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग
जयपुर। सुविधा आश्रम पब्लिक स्कूल, टैगोर नगर में एक बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने अभिभावकों की शिकायत पर प्राचार्य सहित दो जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। दरअसल स्कूल प्रिंसिपल अंकित कुमार पर बच्चे की बेरहमी से पिटाई की। अभिभावक ने आरोप लगाकर महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवा प्रिंसिपल पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। अभिभावक रूपेश कुमार बडगोली ने बताया कि शुक्रवार को मेरा बेटा हार्दिक जब घर आया तब उसके दोनों तरफ के गालों पर चोट के निशान देखकर हम घबरा गए और जब बच्चे से पूछा तो उसने बताया कि स्कूल प्रिंसिपल अंकित सर ने उसकी पिटाई की है, जब कारण पूछा तो बच्चे ने बताया की उसकी और अन्य बच्चे के बीच धक्का मुक्की हो गई थी, जिस पर अंकित सर को गुस्सा आ गया और वह लगातार मारते गए उनकी पिटाई की वजह से बच्चा एक बार स्कूल में बेहोश भी हो गया था। प्रिंसिपल की पिटाई से बच्चे के दोनों गालों सहित शरीर पर गहरे घाव साफ देखे जा सकते हैं।
इस संदर्भ में मैंने महेश नगर थाने पर स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई सहित बच्चे की टीसी और पूरी फीस वापस करवाने के लिए शिकायत दर्ज करवाई है और इस संदर्भ में संयुक्त अभिभावक संघ से भी मदद मांगी है, जिन्होंने बच्चे की स्थिति को देखकर ना केवल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा बल्कि शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखकर स्कूल पर कार्रवाई की मांग की है।
महेश नगर की थानाधिकारी कविता शर्मा ने बताया कि अभिभावकों ने परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने शांतिभंग में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’
Comment List