सदन में उठा भिक्षावृत्ति का मामला,रोकथाम के लिए सरकार उठाएगी कठोर कदम
बिना पुलिस की मिली भगत के भिक्षावृत्ति नहीं हो सकती
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर है। भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए पुनर्वास भी खोले गए हैं।
जयपुर। विधानसभा में सोमवार को प्रदेश में भिक्षावृत्ति से जुड़ा मामला सदन में उठा। निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आंक्या ने प्रश्नकाल में सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री जिस मार्ग से आते हैं वहां पर भी भिक्षावृत्ति हो रही है। बिना पुलिस की मिली भगत के भिक्षावृत्ति नहीं हो सकती।
मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीर है। भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए पुनर्वास भी खोले गए हैं। हमारे यहां भिक्षावृत्ति ज्यादा है राजस्थान इससे कलंकित है, लेकिन इसकी रोकथाम के लिए सरकार उचित कदम उठाएगी। भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि कई बार कुछ लोग भिक्षावृत्ति करवाते हैं इसमें भी कई ठेकेदार है। मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है आपके निर्देश पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
Comment List