नए अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में महीनों से टपक रही छत

पहले एक, फिर दो, अब चार जगहों से लीकेज हो रही है छत, फर्श पर फैल रहा पानी और गंदगी

नए अस्पताल के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में महीनों से टपक रही छत

विभाग के आस पास वाले लोगों को इधर उधर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

कोटा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोडायग्नोसिस विभाग के पास कई महीनों से छत से पानी टपक रहा है। जो यहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए मुसीबत बना हुआ है। पानी टपकने से पूरा फर्श फिसलना भरा हो जाता है लगातार पानी टपकने के कारण लोग यहां बैठ तक नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले विभाग की केवल एक्स रे मशीन के सामने ही छत से पानी टपकता था। अब अन्य स्थानों पर भी छत टपकने लगी है। ऐसे में विभाग के आस पास वाले लोगों को इधर उधर बैठने पर मजबूर होना पड़ रहा है। 

पहले दो, अब चार जगह लीकेज
अस्पताल में पहले रेडियोडायग्नोसिस विभाग के पास ही छत में लीकेज था। वहीं अब श्वास रोग आईसीयू, ट्रोमा वार्ड, एमआरआई, अपातकालीन के पास भी छत से पानी टपक रहा है। इतने स्थानों पर पानी का लीकेज होने से मरीजों को तो परेशानी होती ही है साथ में तीमारदारों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी गिरने के कारण फर्श गिला होने से लोगों के फिसलकर गिरने की आशंका बनी रहती है। साथ ही पानी के कारण गंदगी हो जाती है, जो बदबू मारती है। वहीं अस्पताल में इससे पहले भी छतों से पानी के लीकेज होने की स्थिति बन चुकी है। तब भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी।

लोगों का कहना है
रेडियोडायग्नोसिस विभाग के बाहर कई महीनों से छत टपक रही है। जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। लेकिन इसके साथ ही दूसरे हिस्सों में भी छतों से पानी टपकने की स्थिति हो रही है। गीला होने के कारण ठीक से बैठ भी नहीं पा रहे हैं। 
- महावीर गुर्जर, नयागांव

कल मैं बहन को दिखाकर एक्स रे कराने आया था, लेकिन एक्से रे के बाहर आधी छत से पानी टपक रहा था। ऐसे में बैठना तो दूर वहां खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। क्योंकि चारों ओर पानी के कारण गंदगी फैली हुई थी।
- दिनेश जाखड़, धाकड़खेड़ी

Read More बांग्लादेशियों के आधार कार्ड बनाने वाला ई-मित्र संचालक व एक बांग्लादेशी गिरफ्तार

छत से पानी टपकने की समस्या से अस्पताल प्रशासन को भी अवगत कराया हुआ है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। लोग ऐसे ही गीले में बैठने को मजबूर हैं, खाली कचरे की बाल्टी और प्लेट लगाकर पानी को रोका जा रहा है।
- सोनू मीणा (बदला हुआ नाम), नर्सिंग कर्मचारी

Read More अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शित है 19वीं शताब्दी की पेंटिंग, इसमें महिला को दर्शाया गया है फूलझड़ी चलाते हुए

इनका कहना है
छतों से पानी के टपकने की समस्या की जानकारी है, जिसकी मरम्मत के लिए पीडब्लूडी को पत्र लिखा हुआ है। मरम्मत नहीं होने तक अभी वैकल्पिक व्यवस्था की हुई। जल्दी लीकेज को दूर किया जाएगा।
- आर पी मीणा, अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोटा

Read More Gold & Silver Price: सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध