विवान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

वर्ल्ड चैंपियनशिप सूल (जर्मनी) में आयोजित की जाएगी

विवान ने आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

राजस्थान के आठ शूटर भारतीय टीम में

जयपुर। भारतीय निशानेबाजों ने इटली के लोनाटो में खेली जा रही आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की शॉटगन ट्रैप टीम स्पर्धा का रजत पदक जीत लिया। रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में राजस्थान के निशानेबाज विवान कपूर के साथ कायनन चन्नई व पृथ्वीराज टोडियामन थे। राजस्थान राईफल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राजस्थान के विवान कूपर को रजत पदक जीतने पर बधाई दी। विवान, दर्शना और अभिनव का वर्ल्ड चैंपियनशिप की भारतीय टीम में चयन ।

वर्ल्ड चैंपियनशिप सूल (जर्मनी) में आयोजित की जाएगी
राजस्थान के तीन निशानेबाजों का चयन ट्रायल के आधार पर जर्मनी के सूल में आयोजित होेने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में चयन हुआ है। शॉटगन की इंडिया टीम के लिए आयोजित दो चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान के विवान कपूर, दर्शना राठौड व अभिनव चौधरी का भारतीय टीम में चयन किया गया है। विवान कपूर शॉटगन ट्रैप, दर्शन ा राठौड शॉटगन स्कीट और अभिनव चौधरी 50 मीटर फ्री पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे।

राजस्थान के आठ शूटर भारतीय टीम में
नेशनल ट्रॉयल में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान के आठ खिलाड़ियों का पिस्टल इवेंट की भारतीय टीम में चयन किया गया है। चयन ट्रायल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन अभिनव चौधरी का रहा। उसने तीन इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर, 25 मीटर और 50 मीटर की स्पर्धा की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। भारतीय टीम में चयनित राजस्थान के खिलाड़ियों में भावेश शेखावत, ओमप्रकाश निठारवाल, अभिनव चौधरी, भूपेन्द्र सिंह शेखावत, प्रद्युम्न सिंह, अमित शर्मा, संदीप बिश्नोई और अंजली शेखावत शामिल है।

Post Comment

Comment List

Latest News