सदन में उठा अवैध बजरी खनन के विरुद्ध आंदोलन कर रहे किसानों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का मामला
सरकार कराएगी जांच
विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने शून्यकाल में आकोली नदी में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध किए गए आंदोलन में किसानों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का मामला उठाया।
जयपुर। विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने शून्यकाल में आकोली नदी में अवैध बजरी खनन के विरुद्ध किए गए आंदोलन में किसानों पर झूठी एफआईआर दर्ज करने का मामला उठाया।
राजपुरोहित ने कहा कि बजरी माफियाओं ने पूरी नदी को साफ कर दिया, गांव के किसान खेत में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे थे। सबसे पहले तो प्रशासन ने खेत मालिक को धमकी दी और थाना अधिकारी ने आनन फानन में किसानों पर भारी लाठी चार्ज किया। मैने बीच में आकर उनको रोका, इसकी वीडियोग्राफी भी है।
जब किसान एफआईआर दर्ज करवाने गए तो एफआईआर दर्ज नहीं की गई।। रात को एक बजे थानाधिकारी की एफआईआर दर्ज की गई।
मैं खुद उसका विटनेस हूं मेरा निवेदन है, इस पर एफआईआर लगाई जाए और किसानों को न्याय दिया जाए। जवाब में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा_इसकी फिर से जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस दोषी पाई गई तो उस पर एक्शन लगे।
Comment List