उभरते यंग आंत्रप्रेन्योरस ने शोकेस किए फेस्टिव एंड कस्टमाइज्ड राखी व लाइफ़स्टाइल कलेक्शन
डिजाइनर्स ने फैशन वॉक के जरिए खुद अपने कलेक्शन को किया शोकेस
एग्जीबिशन 'शिमर' अपने राखी व तीज एडिशन के लिए जयपुरवासियों में बेहद चर्चित है।
जयपुर। एग्जीबिशन 'शिमर' अपने राखी व तीज एडिशन के लिए जयपुरवासियों में बेहद चर्चित है। इसका विशेष इंतजार रहता है शॉपिंग लवर्स को। 2 व 3 अगस्त को केसरी बाग बैंक्विट, वैशाली नगर में आयोजित 'शिमर प्रीमियम राखी एंड लाइफ़स्टाइल एक्जीबिशन' में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स ने अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन शोकेस किए। महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए इसका उद्घाटन जयपुर की जानी-मानी सशक्त महिलाएं—ए. यू. बैंक की प्रमोटर और ट्रस्टी ज्योति अग्रवाल, डॉ. सीमा अग्रवाल (प्रिंसिपल, कानोड़िया कॉलेज), डॉ. अलका गौर (प्रेसिडेंट, फोर्टी विमेन विंग), मिसेज राजस्थान अंशु पारीक, श्रुति सेठी (फर्स्ट रनरअप), अक्षिता जैन (सेकंड रनर, शिमर मिसेज राजस्थान) द्वारा किया गया।
60 से ज्यादा विमेन एंटरप्रेन्योर्स ने अपने 1000 से ज्यादा प्रोडक्ट्स शोकेस किए। मुख्य रूप से हैंडमेड और कलात्मक राखी का कलेक्शन बगीची की रेखा बंसल द्वारा शोकेस किया गया। महिला उद्यमी आंचल की हाथ से बनी राखियां व लड्डू गोपाल की पोशाक और मोहित अग्रवाल की मोती और स्टोन की भगवान कान्हा की ज्वैलरी आकर्षण का केंद्र रहीं। आरंभ जयपुर की कोमल द्वारा होम डेकोर और लग्जरी बेडशीट्स की विशाल रेंज पहली बार शोकेस की गई है।
उभरती यंग डिजाइनर्स श्रेया अग्रवाल, प्रथा ज्वैलरी की रितिका ने कस्टमाइज्ड सिल्वर फैशन ज्वैलरी में अपने खास वेटलेस और स्टेटमेंट ज्वैलरी के एक्सपेरिमेंट्स को शोकेस किया। गिफ्ट हैंपर्स के कई ऑप्शंस भी यहां देखने को मिले। हांगकांग, मुंबई और थाईलैंड की क्रॉकरी, किड्स टॉयज, स्टेशनरी, ड्राई फ्रूट हैंपर्स, कोरियन फैशन एक्सेसरीज का कलेक्शन कस्टमर्स को आकर्षित करता रहा। शॉपिंग के लिए खास है शलमली ट्री का हैंडपेंटेड और एंब्रॉयडरी साड़ी कलेक्शन, रंगरावली का कॉटन ब्लॉक प्रिंट, डिजाइनर अभिलाषा के कस्टमाइज्ड सूट्स, ड्रेप्स, इंडो वेस्टर्न, कॉकटेल गाउन और लहरिया आउटफिट्स भी देखने को मिले। जयपुर सहित देशभर से आए डिजाइनर्स द्वारा कोड सेट्स, ऑफिस वियरेबल कॉटन, मस्लिन, एथनिक कुर्तियां, मेंस शर्ट्स, किड्स वियर की विशाल रेंज डिस्प्ले की गई है। महिलाओं को विशेष आकर्षित किया यहां उपलब्ध पोलकी, जड़ाऊ और रजवाड़ा ज्वैलरी ने।
सेल्फी बूथ और स्टार्टअप फोटोग्राफिया का इंस्टेंट कस्टमर का स्कैन करके फोटो देना आकर्षण का केंद्र है। एंटरप्रेन्योर और ऑर्गनाइजर अलका अग्रवाल ने बताया कि यह सेलिब्रेशन ग्रुप का 36वां संस्करण है। महिला उद्यमियों, यंग एंटरप्रेन्योर्स और स्टार्टअप्स के लिए यह एक बड़ा और बेहतर बिजनेस प्लेटफार्म है। जयपुरवासी यहां जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। उनकी सुविधा के लिए वेले पार्किंग और भव्य फूड कोर्ट की व्यवस्था की गई है, जहां इस गर्मी में जयपुरवासी ठंडे पेय, चाट और फास्ट फूड का लुत्फ उठा सकते हैं। एंटरप्रेन्योर्स को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सभी ने अच्छा बिजनेस किया और साल भर के ऑर्डर्स भी बुक किए। दो दिवसीय एग्जिबिशन का समय प्रातः 11 से रात 8 बजे तक है।
Comment List