डीआरआई ने पकड़ी 1.55 करोड़ की ई-सिगरेट
बीस हजार से अधिक ई-सिगरेट को जब्त किया है
डीआरआई के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सी-स्कीम में सुनील कुमार शर्मा के यहां सर्च आॅपरेशन चलाया, जिसमें दस हजार, 540 ई-सिगरेट को जब्त किया है।
जयपुर। डीआरआई की ओर से चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन वेपआउट’ के तहत 10,540 ई-सिगरेट जब्त की है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़, 55 लाख रुपए हैं। डीआरआई ने चन्द दिनों में ही जयपुर में बीस हजार से अधिक ई-सिगरेट को जब्त किया है, जिनकी कीमत 2.75 करोड़ रुपए आंकी गई हैं। ये ई-सिगरेट मलेशिया, चीन, दुबई से दिल्ली के रास्ते जयपुर मंगवाई गई जाती हैं।
डीआरआई के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सी-स्कीम में सुनील कुमार शर्मा के यहां सर्च आॅपरेशन चलाया, जिसमें दस हजार, 540 ई-सिगरेट को जब्त किया है। डीआरआई ने पिछले दिनों सुनील कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी, बाद में उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि भारत में ई-सिगरेट पर केन्द्र सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है।
Comment List