विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया स्क्रिनिंग कमेटियों का गठन
अजय माकन हरियाणा की स्क्रिनिंग कमेटी की अगुवाई करेंगे
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन हरियाणा की स्क्रिनिंग कमेटी की अगुवाई करेंगे, जबकि माणिक टेगौर, जिग्नेश मेवाणी कमेटी के सदसय होंगे।
नई दिल्ली। विपक्षी कांग्रेस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन सभी राज्यों के लिए स्क्रिनिंग कमेटियों का गठन कर दिया, जिसमें कमेटी के संयोजक एवं सदस्यों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन हरियाणा की स्क्रिनिंग कमेटी की अगुवाई करेंगे, जबकि माणिक टेगौर, जिग्नेश मेवाणी कमेटी के सदसय होंगे।
महाराष्ट्र की स्क्रिनिंग कमेटी की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को दी गई है। जबकि सप्तगिरी शंकर, मंसूर अली खान एवं सीरिवेला प्रसाद कमेटी के सदस्य होंगे। झारखंड की कमेटी की अगुवाई गिरीश चोडनकर करेंगे। जबकि पूनम पासवान एवं प्रकाश जोशी कमेटी के सदसय होंगे। इसी प्रकार खड़गे ने जम्मू-कश्मीर की स्क्रिनिंग कमेटी की जिम्मेदारी पार्टी सांसद एसएस रंधावा को दी है। उनके साथ एंटो एंटनी एवं सचिन राव कमेटी के सदस्य होंगे।
Comment List