रोडवेज प्रशासन ने पद के अनुरुप काम कर रहे चालक-परिचालकों को हटाना किया शुरु
मुख्यालय में पद के अनुरुप कार्य कर रहे है
राजस्थान रोडवेज में कार्यरत चालक-परिचालक फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र देकर या सिफारिश से डिपो व मुख्यालय में पद के अनुरुप कार्य कर रहे है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने डिपो में पद के अनुरुप काम कर रहे चालक-परिचालकों को हटाना शुरु कर दिया है। जयपुर आगार से 54 चालकों को हटाकर अन्य डिपो में तबादला किया गया है। अब जल्द ही सिंधीकैंप व अन्य डिपो में पद अनुरुप काम कर रहे परिचालकों को हटाया जाएगा। इसके लिए सूची मांगी गई है। राजस्थान रोडवेज में कार्यरत चालक-परिचालक फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र देकर या सिफारिश से डिपो व मुख्यालय में पद के अनुरुप कार्य कर रहे है।
इसके साथ ही मुख्यालय में कई परिचालक तो ऐसे में जिन्होंने ड्यूटी ज्वाइन के बाद एक दिन भी पद के अनुरुप काम नहीं किया। अब रोडवेज चेयरमैन के निर्देश पर सभी डिपो से ऐसे कार्मिकों की सूची मांगी है। जिन्हें हटाने का काम शुरु कर दिया।
Comment List