राजकॉम्प के महाप्रबंधक तकनीकी के पास मिली आय से 85.62% अधिक सम्पत्ति
एसीबी का आय से अधिक का शिकंजा
जयपुर, हनुमानगढ़ और गाजियाबाद यूपी में 10 ठिकानों पर एक साथ दी दबिश
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने जयपुर, हनुमानगढ़ एवं गाजियाबाद यूपी में आय से अधिक सम्पत्ति इकट्ठी करने के मामले में राजकॉम्प इन्फ्रो सर्विस लिमिटेड योजना भवन जयपुर के महाप्रबंधक तकनीकी छत्रपाल सिंह के 10 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया। यहां बड़ी संख्या में एसीबी ने सम्पत्ति के दस्तावेज जब्त किए। अब एसीबी जब्त किए दस्तावेज, वाहन की जांच कर रही है। एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सूचना मिली कि छत्रपाल सिंह महाप्रबंधक तकनीकी ने भ्रष्टाचार के साधनों से अपने एवं परिजनों के नाम से अपनी वैध आय से आनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पत्तियां इकट्ठी की हैं जिनकी अनुमानित खरीद कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है। इस शिकायत का सत्यापन एसीबी की इंटेजिलेंस शाना ने किया तो आय से अधिक सम्पत्तियां होना सामने आ गया। इस पर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत जांच अधिकारी के नेतृत्व में न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर जांच की गई।
यह सम्पत्तियां मिलीं
- छत्रपाल सिंह के पास राजकीय सेवा शुरू करने से अब तक 23979534 रुपए (85.62) प्रतिशत की सम्पत्तियां अधिक मिली हैं।
- मकान नम्बर 31 महादेव नगर सोडाला जयपुर
- फ्लैट नम्बर 1401, 14वां फ्लोर एयर अपार्टमेन्ट श्याम नगर सब्जी मण्डी के सामने मदरामपुरा अजमेर रोड जयपुर
- फ्लैट नम्बर 1206 व 1306, 12वां व 13वां फ्लोर एयर अपार्टमेन्ट, श्याम नगर सब्जी मण्डी के सामने मदरामपुरा अजमेर रोड जयपुर
- सी-402, 4जी फ्लोर ब्लॉक सीए फॉरच्यून रेजीडेन्सी टॉवर-सी राजनगर एक्सटेन्शन गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
- फर्म ला-टेक सॉल्यूशन का पता 5 ए 39 6ठां तल क्लाउड 9 सेक्टर 1 वैशाली गाजियाबाद
- फर्म हैप्पी हार्ट फाउण्डेशन थर्ड फ्लोर, प्लॉट नम्बर 25 युधिष्ठिर मार्ग डियर पार्क के सामने सी-स्कीम अशोक नगर
- संदिग्ध अधिकारी की पहली पत्नी मोहिनी राठौड़ के इंडसइंड बैंक शाखा सिविल लाइन जयपुर में लॉकर
- सिम्पली डिवाइन स्पा लेन नम्बर 6 राजापार्क जयपुर
- 147 वार्ड नम्बर 16 हनुमानगढ़
Comment List