जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उल्टी पदयात्रा की शुरू
देश के नेताओं तक यह संदेश पहुंचा है
उनका यह प्रयास पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आम जनता और देश के नेताओं तक यह संदेश पहुंचा है।
जयपुर। मेरठ निवासी तलवार दम्पती ने जयपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उल्टी पदयात्रा शुरू की। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया। साथ ही लोगों से यह अपील की कि वह प्रधानमंत्री के नाम पर भी पत्र लिखें। दिनेश और दिशा तलवार ने बताया कि जयपुर शहर के जिलाधिकारी कार्यालय से पदयात्रा शुरू की और विधानसभा तक लेकर गए। उनका यह प्रयास पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आम जनता और देश के नेताओं तक यह संदेश पहुंचा है।
तीन दिन लगातार जनसंख्या नियंत्रण पर उनका यह अभियान जयपुर शहर में चलेगा और अन्य शहरों से होते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर समाप्त होगा। मेरठ निवासी तलवार दंपती जनसंख्या वृद्धि पर अभियान चला रहे हैं। इस अभियान को लेकर वे अब तक देश के 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके हैं। उल्टा चल कर लोगों को जागरूक करते हैं।
Comment List