एसआई भर्ती परीक्षा : रद्द कराने की मांग को लेकर दो युवक चढ़े पानी की टंकी पर

एसआई भर्ती परीक्षा : रद्द कराने की मांग को लेकर दो युवक चढ़े पानी की टंकी पर

मौके पर डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने मोबाइल से दोनों युवकों से वार्ता करते हुए उन्हें काफी समझाया

जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर दो अभ्यर्थी रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर सनसनी फैल गई। बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल के माध्यम से टंकी पर चढ़े दोनों युवकों से सम्पर्क करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि विकास विधुड़ी निवासी टोंक और लादूराम गोदारा निवासी नागौर बजाज नगर थाना इलाका स्थित हिम्मत नगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए। सिविल डिफेंस की टीम ने टंकी के नीचे जाल बिछाया और सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए। मौके पर डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने मोबाइल से दोनों युवकों से वार्ता करते हुए उन्हें काफी समझाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे टंकी पर चढ़े हुए थे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहीं। 

क्या है मांग
मोबाइल से हुई वार्ता में दोनों युवकों ने एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि परीक्षा में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है, सभी जांच रिपोर्ट परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश कर रही है, लेकिन सरकार इसे रद्द नहीं कर रही है। 

चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने दिया था धरना
एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के परिजनों ने पिछले दिनों परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग को लेकर धरना दिया था। उनका कहना था कि एसओजी, पुलिस सहित अन्य जांच एजेंसियों में जो लोग फर्जी तरीके से भर्ती हुए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूरी परीक्षा रद्द करना उन अभ्यर्थियों पर कुठाराघात है, जिन्होंने काफी मेहनत से परीक्षा पास की है। परिजनों ने बताया था कि उनमें से कुछ अभ्यर्थी तो ऐसे हैं, जिन्होंने एसआई बनने के बाद पहले वाली सरकारी नौकरी छोड़ दी। धरने में बड़ी संख्या में चयनित अभ्यर्थियों के माता-पिता और उनके बच्चे आए थे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

शावक का बढ़ा बजन, सीसीटीवी से हो रही है निगरानी शावक का बढ़ा बजन, सीसीटीवी से हो रही है निगरानी
शावक का वजन बढ़कर 2 किलो 200 ग्राम हो गया है। पहले इसका वजन 990 ग्राम था। वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक...
कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़, कार्रवाई में चली गोलियां
जलदाय कर्मचारियों ने ली इंटक की सदस्यता, विभाग मेें की नई भर्ती करने की मांग
जेडीए में भौतिक पत्रावलियों की स्केनिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस की दूसरे वाहन से टक्कर, 12 लोग घायल
विश्वविद्यालय में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर की चर्चा : कटेजा
टूटी सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने स्थानीय निकायों को दिए निर्देश