रोडवेज में विशेष चैकिंग का दिखने लगा असर, आय के साथ यात्रीभार में भी बढ़ोतरी
करीब तीन हजार बसें प्रतिदिन संचालित होती थी
अब रोडवेज की 2960 बसें संचालित हो रही है। इनमें 8.50 लाख प्रतिदिन सफर कर रहे है, इससे रोडवेज को 5.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की चेयरमैन शुभ्रा सिंह और एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष चैकिंग का असर अब दिखने लगा है। इस अभियान के चलते रोडवेज की आय में प्रतिदिन एक करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही करीब यात्रियों की संख्या में भी एक लाख की बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के अनुसार सितंबर माह में रोडवेज की करीब तीन हजार बसें प्रतिदिन संचालित होती थी, जिनमें 6 से 6.50 लाख यात्री प्रतिदिन सफर करते थे, जिससे रोडवेज को करीब 4.50 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता था। अब रोडवेज की 2960 बसें संचालित हो रही है। इनमें 8.50 लाख प्रतिदिन सफर कर रहे है, इससे रोडवेज को 5.76 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो रहा है।
इस आदेश का भी असर
राजस्थान रोडवेज में फ्लाइंग टीम को पहले 10-15 सवारी बिना टिकट मिलने पर भी परिचालक को केवल नोटिस देकर मामले को इतिश्री कर लिया जाता था। अब चेयरमैन व एमडी ने एक आदेश जारी किया, जिसके तहत अब दो सवारी बिना टिकट मिलने पर परिचालक को निलंबित व बस सारथी को ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है। इस सख्ती के बाद रोडवेज की आय में प्रतिदिन 1.10 करोड़ रुपए बढ़ोतरी हुई है। यानि पहले यात्रीभार 74 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 110 प्रतिशत हो गया है। गौरतलब है कि हाल ही में रोडवेज प्रशासन ने 4200 ग्रेड पे वाले अधिकारियों को चैकिंग के अधिकार दिए है। इसके बाद अधिक बसों की प्रतिदिन चैकिंग हो रही है। इसके साथ ही बसों में बिना टिकट यात्रा कराना भी कम हो गया है। रोडवेज प्रबंधन का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही कम यात्रीभार वाले डिपो की समीक्षा कर मुख्य प्रबंधकों पर कार्रवाई की जाएगी।
Comment List