अंतरा को निशाना बनाने का कारण पहलवान आंदोलन का समर्थन, राहुल गांधी ने अखाड़े में की थी मुलाकात : पूनिया
फेडरेशन के अधिकारियों ने उसे बाहर कर दिया
अंतरा उन महिला पहलवानों में से एक थी, जिनसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अखाड़े में मिले थे।
चंडीगढ़। पहलवान और काँग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने आरोप लगाया कि महिला पहलवान को निशाना बनाया गया, क्योंकि उन्होंने महिला पहलवानों के शोषण के खिलाफ हुए आंदोलन का समर्थन किया था। पुनिया ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि यह बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि अंतरा उन महिला पहलवानों में से एक थी, जिनसे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अखाड़े में मिले थे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सीनियर स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता में फाइनल तक पहुंचने के बावजूद फेडरेशन के अधिकारियों ने उसे बाहर कर दिया। अंतरा से व्यक्तिगत द्वेष पाले हुए अधिकारियों ने दोबारा उसके डॉक्यूमेंट वेरिफाई करवाने का ड्रामा किया। सब डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर भी बिना किसी ठोस वजह के अंतरा को फाइनल खेलने से रोक दिया गया। फेडरेशन के अधिकारियों ने अंतरा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा कि 'तुम फेडरेशन के खिलाफ वीडियो डालती और प्रेस में जाती हो। पूनिया ने जानना चाहा कि क्या महिला पहलवानों की सिर्फ यही गलती है कि वे अन्याय के खिलाफ बोलती हैं और कहा कि इस भेदभाव और उत्पीडऩ के खिलाफ हम सबको आवाज उठानी चाहिए।
Comment List