फैक्ट्री श्रमिक का साथियों ने अपहरण कर पिता से मंगाए 76 हजार रूपए

आरोपियों ने 76 हजार रूपए ऐंठे, अपहरण कर शहर में घुमाते रहे

फैक्ट्री श्रमिक का साथियों ने अपहरण कर पिता से मंगाए 76 हजार रूपए

शहर के बोरानाडा स्थित बर्रा की ढाणी भांडूकला में रहने वाले एक युवक को उसके साथियों ने अपहरण किया

जोधपुर। शहर के बोरानाडा स्थित बर्रा की ढाणी भांडूकला में रहने वाले एक युवक को उसके साथियों ने अपहरण किया। उसे कार में घुमाते रहे और पुलिस अधिकारी बनकर बात करते रहे। उसके खिलाफ मुंबई में साइबर केस दर्ज होने का धमकाया और 76 हजार रूपए ऐंठ लिए। उसे फोन कर अपने पास में बुलाया था। पीडि़त फैक्ट्री में काम करता है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर पड़ताल आरंभ की है और संदेहस्पद होना बताया है।

बोरानाडा स्थित बर्रा की ढाणी भांडूकला निवासी प्रेम पुत्र ओमाराम जाट की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह फैक्ट्री में काम करता है। 20 नवंबर को उसके पास में समदड़ी के जीवनराम जाट का फोन आया था। उसने रिको बोरानाडा अपने कार्यालय पर बुलाया। जहां पर पहले से ही जगदीश गोदारा, गोविंद गौड़, जगदीश माली, दिनेश सिंह आदि वहां मौजूद थे। इन लोगों ने उसे डराया धमकाया और पुलिस अधिकारी बनकर बात की। उसे कहा गया कि मुंबई में साइबर का केस दर्ज हो रखा है, इसके लिए उससे रूपयों की डिमांड की गई। बाद में उसे कार में डालकर अपहरण किया गया। उसे शहर में काफी स्थानों पर घुमाया गया और उसके पिता से फोन कर रूपए मंगवाए गए। पीडि़त ने अपने फोन में पिता से रूपए मंगवाए। आरोप है कि इन लोगों ने उससे 76 हजार रूपए ऐंठ लिए। बाद में उसे सालावास के पास में छोड़ दिया गया।

बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद के अनुसार मामले में जांच की जा रही है। परिचित होने के बावजूद पुलिस अधिकारी बनकर रूपए ऐंठना मामला संदेहस्पद बना है। फिलहाल अग्रिम जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि घटना की वास्तविकता क्या है। जांच एएसआई लक्ष्मणसिंह को सौंपी गई है।

Tags: kidnaping

Post Comment

Comment List

Latest News

रेलवे 48 स्पेशल रेल सेवाओं को अब नियमित गाड़ी संख्या से करेगा संचालित  रेलवे 48 स्पेशल रेल सेवाओं को अब नियमित गाड़ी संख्या से करेगा संचालित 
रेलवे द्वारा आगामी एक 2025 से 48 स्पेशल रेलसेवाओं को अब नियमित गाड़ी संख्या से संचालित किया जा रहा है...
अब ईवीएम से भी होने लगी बेईमानी, नहीं लड़ेंगे उपचुनाव- मायावती
अंतरा को निशाना बनाने का कारण पहलवान आंदोलन का समर्थन, राहुल गांधी ने अखाड़े में की थी मुलाकात : पूनिया
राजस्थान में निजी टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर में गिरावट, बीएसएनएल ने दर्ज की बढ़त
गोविंद देव मंदिर में धुव शर्मा ने सुनाएं भजन
'देखो अपना देश' योजना के तहत पीपल्स चॉइस अभियान की शुरूआत
छत्तीसगढ़ में आईईडी विस्फोट से मची अफरा-तफरी, जवान घायल