
शहर में आज से तीन दिन के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया। पहली पारी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दोपहर तक पारा 46 डिग्री बना हुआ था। भावी कांस्टेबल बनने के लिए अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा अग्रि परीक्षा से कम नहीं है। बढ़ते तापमान ने पसीने छुड़ा दिए है। शहर में शुक्रवार को 23 परीक्षा केन्द्र पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की पहली पारी शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। दो पारी में होने वाली इस परीक्षा में करीब 11 हजार परीक्षार्थी को शामिल होना था, लेकिन 4,221 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर जैमर की भी व्यवस्था विशेष रूप से की गई। लगभग 1 हजार पुलिस जवान और अधिकारी परीक्षा कराने की व्यवस्थाओं में लगे हुए है