कोडेश्वर भेरों मंदिर में धूमधाम से मनाई गई भेरों जयंती
धूमधाम से मनाया गया भेरों जयंती का पर्व
इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया
जयपुर। कोडेश्वर भेरों मंदिर में सोमवार को भेरों जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। भक्तों ने सुबह से ही भेरों बाबा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में आना शुरू कर दिया। मंदिर परिसर में विशेष हवन और महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। भेरों बाबा की प्रतिमा पर पंचामृत से अभिषेक किया गया और भक्तों ने नारियल, चुनरी, और ध्वजा अर्पित की। महंत ने बताया कि भेरों जयंती पर पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
मंदिर के महंत राजकुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर समिति ने प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसमें भजन मंडलियों ने भेरों बाबा की महिमा का गुणगान किया।
Comment List