राजस्थान में निजी टेलीकॉम कंपनियों के सब्सक्राइबर में गिरावट, बीएसएनएल ने दर्ज की बढ़त
राजस्थान में एमएनपी के जरिए सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर आए बीएसएनएल में
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की अगस्त-सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ाए हैं, जिससे उनके उपभोक्ता घटे हैं
जयपुर। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की अगस्त-सितंबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में टेलीकॉम सेक्टर में निजी कंपनियों ने अपने टैरिफ बढ़ाए हैं, जिससे उनके उपभोक्ता घटे हैं। दूसरी ओर, सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने सब्सक्राइबर बढ़ाने में सफलता पाई है।ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान्स में 5% से 15% तक की बढ़ोतरी की है। इससे उनकी सेवाएं महंगी हो गईं, जिसका असर उपभोक्ता संख्या पर साफ दिखा।
एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के जरिए बढ़े सब्सक्राइबर
राजस्थान में एमएनपी के जरिए सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बीएसएनएल में आए। बीएसएनएल ने सस्ती योजनाओं और बेहतर सेवा के कारण ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में लोकप्रियता हासिल की। विशेषज्ञों का मानना है कि बीएसएनएल का बढ़ता ग्राफ ग्रामीण क्षेत्रों में उसकी बढ़ती पहुंच और निजी कंपनियों के टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण है। वहीं, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए टैरिफ बढ़ाने की रणनीति अपना रही हैं, जिससे उन्हें उपभोक्ताओं का नुकसान हो रहा है। ट्राई की यह रिपोर्ट राजस्थान के टेलीकॉम सेक्टर में निजी और सरकारी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा को दर्शाती है। टैरिफ और सेवा गुणवत्ता उपभोक्ता प्रवृत्तियों को तय करने में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
Comment List