गुमटी नहीं होने से लोहे के जंगले पर सामान लटकाने को मजबूर पुलिस का सामान चोरी

इस संबंध में नहीं कराई गई कोई रिपोर्ट दर्ज

गुमटी नहीं होने से लोहे के जंगले पर सामान लटकाने को मजबूर पुलिस का सामान चोरी

प्रदेश में पुलिस को हाईटैक करने की बात हमेशा से उठती रही है लेकिन कुछ जगह हालात बदतर हैं।

जयपुर। प्रदेश में पुलिस को हाईटैक करने की बात हमेशा से उठती रही है लेकिन कुछ जगह हालात बदतर हैं। यातायात को सुचारू करने वाली पुलिस के पास गुमटी भी मौजूद नहीं है और उन्हें अपना सामान लोहे के जंगले पर लटकाना पड़ता है। इस कारण कुछ दिन पहले एक होमगार्ड कर्मी का सामान चोरी हो गया। हालांकि इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। 

आपको बता दें कि शहर के मिनर्वा चौराहे पर पुलिस गुमटी ना होने के कारण पुलिसकर्मियों का सामान खुले में पड़ा रहता है। पुलिसकर्मी अपने बैग मिनर्वा चौराहे पर एक निजी संपत्ति के बाहर खिड़की की जाली से लटका देते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक पुलिसकर्मी ने बताया कि गुमटी ना होने की वजह से सारा सामान ऐसे ही पड़ा रहता है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए हम तो रोड पर रहते हैं। हमारी गैर मौजूदगी में कोई ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान का बैग कोई उठा ले गया। बैग में पांच हजार रुपए, आईडी, एटीएम और ड्राईविंग लाईसेंस समेत अन्य सामान था। हालांकि बैग दूसरे दिन सुबह डस्टबिन में पड़ा मिल गया था। सुबह किसी रिक्शे वाले ने फोन करके सूचना दी कि यहां आपका बैग पड़ा मिला है। पैसों को छोड़ बाकी सामान बैग में मौजूद था।

Post Comment

Comment List

Latest News

बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रार्थना का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है। 
कोटा बना कागजों में स्मार्ट सिटी, हकीकत में कौसों दूर
मनविजय-अंश की बदौलत अरावली की शानदार जीत
फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बीमार पड़ रहे ग्रामीण, करीब 2 किलोमीटर से ला रहे पेयजल
कोटा : सिग्नल फ्री होने से शहर में वाहनों की बढ़ी रफ्तार, अब स्पीड ब्रेकर से लगेगी लगाम
कश्मीर: मौसम बढ़ाएगा ठिठुरन, बर्फबारी से पहाड़ी इलाके अभी और हाेंगे ठंडे
दो गांव के बीच बनी सड़क, पांच साल की गारंटी 5 दिन में ही उखड़ी